राजसमंद. प्रदेश भर में जहां एक तरफ भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई जिलों में मानसून भी करवट ले रहा है. इसी बीच राजसमंद में भी आज सुबह से बादलों के बीच सूरज लुका छिपी का खेल खेलता रहा. इस बीच दोपहर होने के बाद जिले के कई इलाकों में बादल जमकर बरसे.
इस दौरान राजसमंद मुख्यालय कांकरोली के आसपास धोईदा, जावद पिपरडा सहित कई जगहों पर बारिश से मौसम सुहाना हो गया. कई दिनों से गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश होने के चलते राहत की सांस ली. राजसमंद में नौतपा होने के चलते कई दिनों से लगातार गर्मी झेल रहे लोगों को बादलों ने राहत दी है. जिले के कई ग्रामीण इलाकों में ग्रामीणों ने बारिश का लुफ्त उठाया. ग्रामीणों ने बारिश होने के बाद घरों से बाहर निकलकर मौसम का भरपूर आनंद लिया.
पढ़ें: Weather : बांसवाड़ा में मौसम का बदला मिजाज, तेज गर्जना के साथ हुई तेज बारिश
देवगढ़ उपखंड अधिकारी स्कूटी लेकर निकले बाजार, गाइड लाइन की अनदेखी पर दुकानदारों के किए चालान
देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड अधिकारी चन्द्र प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को स्कूटी लेकर देवगढ़ मुख्य बाजारों निरक्षण किया गया. इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों के चालान भी बनाए व सख्त हिदायत दी. तय समय के बाद भी दुकानें खुली हुई थी.
शुक्रवार सुबह उपखंड अधिकारी वर्मा की ओऱ से देवगढ़ क्षेत्र के मुख्य बाजारों का दौरा स्कूटी पर किया गया. इस दौरान व्यपारियों एव दुकानदारों की ओऱ से कोविड-19 की गाइडलाइक की पालना भी की जा रही थी. दुकानदारों ने अनिवार्य रूप से मास्क सेनिटाइजर सामाजिक दूरी बनाए हुई थी. गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही थी. वहीं कुछ दुकानदार गाइड लाइन की पालना नहीं कर रहे थे जिसपर उनका चालान किया गया