देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की लसानी ग्राम पंचायत में बिजली बिल जमा कराने आए विद्युत कर्मचारियों का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. ग्रामीण विद्युत बिलों में अनियमितता से बहुत नाराज थे. इस कारण बिजली बिल जमा कराने आए विद्युत कर्माचारियों को बैरंग ही लौटना पड़ा.
जानकारी के अनुसार बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर हल्लाबोल का आयोजन कर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं अजमेर विद्युत विरतण विभाग देवगढ़ द्वारा बिजली के बिलों में बड़ी मात्रा में अनियमितता बरतते हुए उपभोक्ताओं को हजारों रुपये का बिल थमा देने से ग्रामीणों ने इसका जोरदार तरीके विरोध किया गया. विद्युत विभाग देवगढ़ के सहायक अभियंता को पूर्व में ही पत्र लिखकर बिलों में सुधार करने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.
सोमवार को लसानी इशरमंड कलालों की आती क्षेत्र के बिल भरने की तारीख थी. राजीव गांधी सेवा केंद्र लसानी पर सुबह 10 देवगढ़ विभाग कार्यालय से 3 कर्मचारी बिल भरने के लिए आए थे, लेकिन यहां आने के बाद उपभोक्ताओं ने बिल भरने से मना कर दिया. वहीं उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी गई कि जब तक अनियमताओं वाले बिलों में संसोधन नहीं किया जाता है, तब तक क्षेत्र के कोई भी उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल नहीं भरा जाएगा.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: राज्य सरकार के वेतन कटौती के फैसले के विरोध में उतरे कर्मचारी संगठन
ग्रामीणों की मांग है कि विभाग द्वारा लसानी में आकर बिलों में सुधार करें. क्योंकि लगभग सभी बिलों में पूरी तरह गलत रीडिंग दर्शा कर हजारों रुपये के बिल थमा दिए गए. क्षेत्र के उपभोक्ता जो बाहर निवास करते घरों के बाहर सिर्फ मीटर लगे हुए हैं, बिजली का कोई उपयोग नहीं होता है. उसके बावजूद 200 से 300 यूनिट दर्शा कर हजारों रुपये का बिल थमा दिया गया. ग्रामीणों ने बिलों में सुधार करने की मांग को लेकर विरोध किया गया है.