राजसमंद. संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रेनाटा डेसालियन के साथ शुक्रवार को सांसद दिया कुमारी ने शिष्टाचार मुलाकात की. वहीं इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सांसद दिया कुमारी ने कहा कि भारत में विकास की प्रचुर संभावनाएं भरी है. भारत में विकास और सतत विकास से संबंधित विभिन्न कारकों पर गहन चर्चा के साथ ग्रीन प्रोटोकॉल के साथ स्थाई उद्योग और अनुपालन के बारे में दोनों ने एक दूसरे से विस्तृत जानकारी साझा की.
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रेनाटा डेसालियन ने सांसद दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट के दौरान कहा कि भारत बड़ी आबादी वाला देश है और ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में सामाजिक सेवाओं को विस्तार देना बेहद कठिन कार्य है. लेकिन आपने इस चुनौती से बड़ी ही आसानी से सामंजस्य बिठाया है.
चर्चा के दौरान सांसद दीया कुमारी ने जल संरक्षण और रीसाइक्लिंग से संबंधित चुनौतियों और समाधान के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी लंबी चर्चा की. साथ ही सांसद की आदर्श गांव पंचायत पिपलांत्री आने का न्योता देते हुए कहा कि वे इन सभी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र का सहयोग भी आवश्यक है. यह सभी राजसमंद जिले के साथ-साथ हमारे पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दोनों ने भविष्य में सक्रियता और सहयोग को लेकर सहमति जताई.