राजसमंद. जिले में कोरोना वायरस महामारी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं. जिसे लेकर चिकित्सा विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अब राजसमंद जिले में कोरोना मरीज की संख्या 13 से बढ़कर 15 हो गई है. बताया जा रहा है कि दो ही दिन में 8 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट में चारभुजा का 25 वर्षीय युवक और पीपली नगर के 50 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 152 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 3579 पर, मृतकों की संख्या 100 पार
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना आंकड़ों से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि इस दौरान 4 युवकों ने कोरोना वायरस को हराया है. जिले में अब 11 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. वहीं जिला प्रशासन के लिए सबसे ज्यादा सिर दर्द का विषय बना शुक्रवार को कांकरोली शहर का एक युवक, जो कोरोना पॉजिटिव आया था. उसके द्वारा घर से ही चाट पकौड़ी और समोसे तैयार कर होम डिलीवरी सहित विभिन्न माध्यम से लोगों तक पहुंचाए जा रहे थे.
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने राजसमंद शहर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि अगर उनके द्वारा किसी भी माध्यम से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से चाट पकौड़ी और समोसे खरीद की गई, तो वे तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष और उपखंड स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर संपर्क करें, ताकि कोरोना के फैलाव की चेन को तोड़ा जा सके और लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: राजस्थान के चक्रव्यूह में उलझा 'कोरोना', रिकवरी रेट में सबको पछाड़ बना सिरमौर
वहीं चिकित्सा विभाग सहित प्रशासनिक अमला लगातार ट्रैवल हिस्ट्री निकालकर यह खोजने में जुटा है कि युवक कोरोना वायरस की चपेट में कैसे आया, क्योंकि वह कहीं बाहर नहीं गया है. ऐसे में उसे कहीं स्थानीय निवासी से ही तो संक्रमण नहीं हो गया. यह बात चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन को परेशान कर रही है. वहीं जिला कलेक्टर ने जेके मोड़ के पास कोरोना मरीज मिलने के बाद कर्फ्यू जारी रहने तक बाजार पूरी तरह से बंद कर दिए हैं.