राजसमंद. महाराणा प्रताप की 479 वी जयंती के उपलक्ष में खमनोर पंचायत समिति के अंतर्गत मचींद में आयोजित दो दिवसीय मेला बुधवार शाम को संपन्न हो गया. इस समारोह में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने भी मेले में शिरकत की. जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया भी कार्यक्रम में मौजुद रहे. विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने अपने भाषण में मेवाड़ के गौरव और महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं शौर्य पराक्रम भरे इतिहास का स्मरण किया. उन्होंने कहा कि राणा प्रताप की सीख आज भी प्रासंगिक है
डॉ जोशी ने जनजातीय क्षेत्र विकास मंत्री की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि राणा पूंजा राणा प्रताप सर्किल विकसित करने सहित 94 सड़क निर्माण की आवश्यकता है. उन्होंने आदिवासी क्षेत्र की विकास व आदिवासियों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में भागीदारी करने का आह्वान करते हुए कहा कि पूरे आदिवासी क्षेत्र को टीएसपी में लेने के लिए सरकार प्रयासरत है. विधानसभा अध्यक्ष यह भी कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में शैक्षिक विकास एवं विस्तार के लिए व्यापक जागरूकता संचार के लिए काफी प्रयास हो रहे हैं. आदिवासी क्षेत्रों में होनहार प्रतिभाएं हैं. जिन्होंने शिक्षा और खेल क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है. इन प्रतिमाओं को मेले में सम्मानित किया जाना चाहिए.
वहीं कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने अपने भाषण में राज्य सरकार द्वारा आदिवासी कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की और कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के युवाओं के शैक्षिक विकास में सुनहरे भविष्य की राह प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री ने कहा कि राजसमंद जिले में संचालित जनजाति छात्राओं की क्षमता 50 से बढ़ाकर 75 या 100 तक किया जाएगा.जिससे कि आदिवासी विद्यार्थियों को लाभ मिल सके.