राजसमंद. जिले में सूरज के थपेड़ों ने कहर बरसाना शुरू कर दिया. पिछले 3 दिनों से लू व गर्म हवाओं ने लोगों को घर के अंदर रहने को मजबूर कर दिया. लू का असर सड़कों पर सन्नाटें के रूप में देखा जा सकता है. गर्मी से बेहाल जनजीवन ने जिले के बाशिंदों को एसी कूलर की शरण लेने को मजबूर कर दिया.
42 पार पहुंचा पारा
आलम यह है कि जिले के लोगों को चेहरा झुलसने से बचाने के लिए तोलिया और कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. पिछले तीन-चार दिन से जिला भीषण गर्मी की चपेट में हैं.
गर्मी ने गुरुवार को भी अपना रूद्र रूप दिखाया. तापमान गुरुवार को 42.5 डिग्री पर पहुंच गया था. वहीं रात का तापमान 22.2 डिग्री रहा. भीषण गर्मी के कारण दोपहर के समय तेज धूप और लू के थपेड़ों के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा.
ये है पिछले 3 दिन का तापमान
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. तेज धूप के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गई है. बाजार में दोपहर के समय लोगों की आवाजाही बहुत ही कम देखी जा रही है. अगर पिछले 4 दिनों के तापमान की बात करें तो 9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा.
अगर 10 अप्रैल के तापमान की बात करें तो 42.2 डिग्री तापमान रहा वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा. 11 अप्रैल के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रहा. धीरे धीरे बढ़ते तापमान के कारण आम लोगों के जन जीवन में काफी असर देखा जा रहा है.