राजसमंद. जिला मुख्यालय पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से लगातार वारदातें हो रही हैं. इलाके में चोर और उचक्के बेखौफ हो चुके हैं और लगातार दिनदहाड़े ही वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आर के हॉस्पिटल के सामने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास स्थित पुलिस चौकी पिछले 3 साल से बंद पड़ी है. ऐसे में पुलिस की गैरमौजूदगी में इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. आलम यह है कि पुलिस की गैरमौजूदगी में बदमाश दिन में भी वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं.
बता दें कि सोमवार दोपहर को द्वारिका नगर कॉलोनी में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया. हालांकि, मकान मालकिन और उसकी बेटी की चोरों से मुठभेड़ हो गई. मां, बेटी के हौसलों के आगे बदमाश पस्त हो गए और भाग गए. अब स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक से हाउसिंग बोर्ड की पुलिस चौकी फिर से खोलने और कॉलोनी वासियों की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के प्रतिनिधियों ने एएसपी राजेश गुप्ता को ज्ञापन देकर पुलिस चौकी को फिर से चालू करवाने की मांग की है.
पढ़ें: नाराजगी थी, इसलिए पत्नी को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, पति ने रची हत्या की खौफनाक साजिश
बता दें कि हाउसिंग बोर्ड इलाका पिछले कुछ समय से चोर बदमाश और अपराधियों की शरणस्थली बना हुआ है. राजसमंद की खमनोर पंचायत के शिशोदा में व्यापारी से लूट के आरोपी भी इसी इलाके में पनाह लिए हुए थे, तो पिछले दिनों अपराधियों ने यहां कारोबारी को 7 दिन तक एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया था. इस इलाके में घरों में छोटी मोटी चोरियों की वारदात तो आम हो चली है. हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के बैनर तले ज्ञापन देने के दौरान प्रतिनिधि राजेंद्र कुमार बैरागी, पार्षद सूर्य प्रकाश जांगिड़,सचिव कुलदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, किशन सिंह राजपूत चंपालाल जी राम बालूराम लालू राम शंकर सिंह, नरेश गुर्जर, जीवराज कुमावत, प्रदीप सोनी, चंद्रशेखर शर्मा, नर्मदा गौड़ सहित कई लोग शामिल रहे.