राजसमंद. जिले में निरंतर गर्मी के तापमान में बढ़ोतरी होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है पिछले 7 दिनों से लू और गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को परेशान करके रखा है. गर्म हवाओं और लू का असर सड़कों पर सन्नाटा के रूप में दिखाई दे रहा है.
पिछले सप्ताह भर से पूरा राजसमंद जिला भीषण गर्मी की चपेट में है. राजसमंद जिले के लोगों को गर्म हवाओं और लू के प्रकोप से बचने के लिए चेहरे को तोलिए और कपड़ों से ढकना पड़ रहा है. अगर पिछले 7 दिन के तापमान की बात करें तो राजसमंद जिले में गर्मी के थपेड़ों ने आम लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है.
24 अप्रैल को जहां न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा तो वहीं अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा. वहीं 25 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा, तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा. वहीं 26 अप्रैल को अधिकतम 42 डिग्री रहा तो वही न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा. 27 अप्रैल की अगर बात करें तो न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री रहा तो वही अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं 28 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा. 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री रहा तो वही न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री रहा. वहीं 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा. बुधवार 1 मई कि अगर बात करें तो दिन के समय में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा.