राजसमंद. जिले में रविवार को अचानक से मौसम ने करवट ली. दोपहर बाद जिले में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. बता दें कि बेमौसम हुई बारिश से किसानों को फसल खराब होने का डर मंडराने लगा है.
क्योंकि पिछले दिनों हुई औसत से अधिक बारिश के कारण किसानों की पहले से ही फसल चौपट हो चुकी है. बची-कुची फसल भी अगर इसी प्रकार बारिश होती रही तो वह भी खराब हो जाएगी. वहीं पिछले 2 सप्ताह से राजसमंद जिले में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है.
पढ़ेंः राजसमंदः चारे से भरा ट्रैक्टर बिजली लाइन से टकराया, बड़ा हादसा टला
बता दें कि की जहां सुबह ठंडक महसूस होती है. तो वहीं दोपहर के समय तेज गर्मी से लोग परेशान नजर आते हैं. वहीं देर शाम को फिर ठंडक का माहौल बन जाता है. इसको लेकर शहर के बाशिंदे ठंडे वस्त्र खरीदना शुरू कर दिए हैं.