राजसमंद. करवा चौथ इस बार 17 अक्टूबर को मानाया जाने वाला है. जिसकी तैयारियों में देशभर की महिलाएं जुटी हैं. भारतीय नारी के जीवन में करवा चौथ और उसके सुहाग की रक्षा का पर्व की क्या विशेषता होती है, इसे समझाने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमारे देश के वीर सैनिक जो अपने घर-परिवार से दूर सरहदों पर रहते हैं. उनके घरों में इस करवा चौथ को किस प्रकार से मनाया जाता है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची राजसमंद के रहने वाले सीआरपीएफ के जवान रतन लाल तेली के घर कि उनके घर में करवा चौथ को लेकर क्या कुछ तैयारियां चल रही हैं.
दरअसल, रतन लाल राजसमंद के पीपली आचार्यन गांव के रहने वाले हैं. जब हम सीआरपीएफ के जवान रतन लाल तेली के घर पहुंचे तो यहां उनकी पत्नी मंजू देवी करवा चौथ के लिए अड़ोस-पड़ोस की महिलाओं के साथ तैयारियों में जुटी हुई दिखाई दी. मंजू के पति रतनलाल झारखंड के चतरा में पदस्थ है, जहां आए दिन नक्सली से भिड़ंत होती रहती है. मंजू से रतन लाल की शादी 1994 में हुई थी. रतनलाल पहले कश्मीर के बारामुला में भी रह चुके हैं.
पढ़ें- करवा चौथ 2019: जयपुर के बाजारों में बढ़ी रौनक, पति खरीद रहे सरप्राइज गिफ्ट
छुट्टियां नहीं होने के चलते रतन है घर से दूर
मंजू ने बताया कि उनके पति की ड्यूटी पर हैं, इसलिए वे उनके साथ करवा चौथ में शामिल नहीं हो पाएंगे. यह पहली बार नहीं है जब रतन करवा चौथ पर घर में नहीं है. अक्सर इस दिन भी ये सभी जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात होते हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी ने बताया कि इस बार उन्होंने रतनलाल को कुछ दिन रुक कर करवा चौथ एक साथ मिलकर मनाने के लिए कहा, लेकिन छुट्टियां खत्म हो जाने की वजह से उन्हें वापस जाना पड़ा.
पढ़ें- Karwa Chauth 2019: 8 बजकर 27 मिनट पर चांद का दीदार, रोहणी नक्षत्र में व्रत रखेंगी सुहागिन
वीडियो कॅाल की मदद से पूरा होगा व्रत...
रतन लाल की पत्नी ने बताया कि वे इस बार भी मैं करवा चौथ का व्रत रखूंगी. मन में थोड़ी मायूसी जरूर है कि मेरे पति मेरे साथ इस पर्व पर नहीं है, लेकिन मन में एक खुशी भी है कि मेरे पति भारत माता की रक्षा के लिए सरहदों पर तैनात हैं. मंजू ने कहा कि आधुनिक तकनीक के आ जाने से सब कुछ बहुत सरल हो गया है, वे इस बार वीडियो कॅाल का उपयोग करते हुए अपना व्रत चांद की विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद खोलेंगी.
देश की रक्षा के लिए ये सैनिक अपने प्राणों की बलि देने को तत्पर रहते हैं. हमारे देश के ये वीर सपूत जो देश की सेवा में सरहद पर रक्षा के लिए तैनात है. उनके जीवन की रक्षा के लिए उनकी पत्नियां करवा चौथ का व्रत रखकर मंगल कामनाएं कर रही हैं.