राजसमंद. श्रीबालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली में चल रहे तीन दिवसीय जूनियर 18 वर्षीय छात्र-छात्रा राज्य स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियन मुकाबले में राजसमंद ने अजमेर को 2-0 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया. वहीं, प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गुर्जर ने बताया कि छात्र वर्ग में मेजबान राजसमंद टीम ने अजमेर को 2-0 से, भीलवाड़ा में 1-2 को बारां 2-0 से, बीकानेर ने चित्तौड़ को 2-1, गंगापुर ने दौसा को 2-0 से चूरू ने सीकर को 2-0 से, झुंझुनू ने भरतपुर को 2-0 से, भीलवाड़ा ने सिरोही को 2-0, जयपुर ने टोंक को 2-0, गंगानगर ने बीकानेर को 2-1 से हराया.
इसी तरह छात्रा वर्ग में टोंक ने नागौर को 2-0 से, जयपुर प्रथम ने भीलवाड़ा को 2-0, सीकर ने पाली को 2-0, चूरू ने उदयपुर को 2-0 से हराया. वहीं इस प्रतियोगिता को देखने के लिए शहरवासी भी बड़ी संख्या में श्री बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचे. यहां छात्र-छात्रा के बीच में हो रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता के इस महा मुकाबले के कई रोमांचक मैच देखकर शहरवासी गदगद नजर आए. वहीं, खिलाड़ियों ने भी टीम के साथ अच्छा प्रदर्शन किया.