राजसमंद. जिला मुख्यालय पर नेशनल हाईवे नंबर 8 पर स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में बागरी (बागरिया) समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया.
इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गोपाल रावत रहे जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज की उन्नति का आधार होता है शिक्षा, अगर समाज शिक्षित होगा तो अपने हक के लिए आवाज उठा सकेगा. निषाद ने कहा कि समाज को एसटी श्रेणी का दर्जा दिलाने के लिए वह मुख्यमंत्री गहलोत से बात करेंगे और समाज को ओबीसी से अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने के लिए पूरा दम लगाएंगे.
पढ़ेंः दिगंबर जैन मंदिर में हुई डकैती मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, मूर्ति और छत्र बरामद
इससे पहले राजस्थानी सम्मेलन में प्रदेशभर से बागरिया समाज के लोग जुटे जिन्होंने समाज की समस्याओं पर चर्चा की. इस सम्मेलन में पूर्व विधायक बंशीलाल गहलोत वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवकीनंदन गुर्जर पूर्व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी कांग्रेस नेता समीर सुराणा समेत कई बागरी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे.