राजसमंद. नाथद्वारा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने क्षेत्र में बढ़ते कोरोना मामलों के बाद नाथद्वारा के लोगों के नाम एक खत लिखकर जनता से स्वैच्छा से ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करवाने की अपील की है. डॉ. जोशी ने नाथद्वारा नगर की बसावट को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कोरोना के मामलों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने की बात कहते हुए क्षेत्र की जनता के स्वस्थ और सुखी जीवन की शुभकामनाएं भी दी.
पढ़ें- केकड़ी: कोरोना के 13 नए केस आने से मचा हड़कंप, स्वैच्छिक बंद नहीं रहा सफल
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है कि, जैसा आप सभी को विदित है, कोरोना संक्रमण विश्वव्यापी महामारी के रूप में हमारे सामने आया है. संक्रमण के व्यापक रोकथाम एवं नियंत्रण की दिशा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के स्तर पर काफी गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं.
मुझे अवगत कराया गया है कि, नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जो अब तक बढ़कर लगभग 148 तक पहुंची चुकी है. जिसके बाद अब प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि, नाथद्वारा नगर क्षेत्र की बसावट एवं संकरी गलियों की स्थिति को देखते हुए, आक्रामक एवं त्वरित गति से सैंपलिंग की जाएगी.
प्रशासन की ओर से किए जा रहे, सैंपलिंग कार्य में अधिक से अधिक लोगों की ओर से कोरोना जांच करवाई जाए. ताकि समय पर इस कोरोना के रोगियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए, उनका कोविड केयर सेंटर पर तुरंत उपचार प्रारंभ किया जा सके, जिससे नगर में और ज्यादा संक्रमण फैलने से रोका जाए.
पढ़ें- देश में कोरोना के हालात पर अलवर में बना गाना
बता दें विधानसभा अध्यक्ष जोशी लगातार क्षेत्र के हालातों पर नजर रखे हुए हैं. नगर में संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या के बाद डॉ. जोशी ने अधिकारियों और चिकित्सकों से चर्चा करने के बाद जनता के नाम पत्र जारी किया.