राजसमंद. जिले के भीम उपखंड के जस्सा खेड़ा ग्राम पंचायत के अंतरिया गांव का एक जांबाज लाल मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गया. जानकारी के अनुसार भीम उपखंड के जस्सा खेड़ा के शिवपाल सिंह रावत जैसलमेर में सेना के अभ्यास के दौरान गोला बारूद फटने से घायल हो गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंडीगढ़ स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उपचार के दौरान उनका निधन हो गया.
वहीं, जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने उनकी शहादत की पुष्टि की और बताया कि पार्थिव देह मंगलवार सुबह तक उनके पैतृक गांव लाया जाएगा. जिसके बाद उनके अंतिम विदाई की कार्रवाई शुरु होगी. गौरतलब है कि 2 साल पहले ही शिवपाल सिंह सेना में शामिल हुए थे.
पढ़ें- जयपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, तो वहीं हरमाड़ा में मिला नवजात का कटा हुआ सर
इनके पिता भी सेना में सूबेदार के पद पर रह चुके हैं. शहीद शिवपाल के पिता करीब 10 साल पहले ही सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है और उनके पैतृक गांव में भी चारों तरफ गम का माहौल है. बता दें कि शिवपाल सिंह के अलावा दो भाई और एक बहन है.