राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर प्रदेश भर में 144 धारा लगाई गई है. वहीं पूरे प्रदेश को लॉकडाउन किया गया है. इसी कड़ी में राजसमंद में भी कोरोना वायरस के मद्देनजर और धारा 144 लगाया है. बावजूद इसके राजसमंद जिला मुख्यालय के बाजारों में भीड़भाड़ को देखा गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है.
राजसमंद एसडीएम सुशील कुमार सोमवार शाम को पुलिस जाप्ते के साथ शहर में निकलकर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से घर में रहने की अपील की है. साथ ही अनावश्यक घर से बाहर नहीं आने की हिदायत दी है. वहीं बाहर घूम रहे लोगों से रुक कर उन्हें कोरोनावायरस जैसे गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें घर पर रहने की हिदायत दी.
ये पढ़ेंः जोधपुर में बढ़ा कोरोना का खतरा, दो पॉजिटिव मामले आए सामने
अचानक बाजार में भीड़ बढ़ने के चलते प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा, हालांकि रविवार को जनता कर्फ्यू का राजसमंद जिला मुख्यालय पर अच्छा खासा असर दिखाई दिया. वहीं प्रशासन का कहना है कि, इस महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों से बाहर नहीं आना है. वहीं ईटीवी भारत भी अपने दर्शकों से अपील करता है कि अगर आवश्यक ना हो तो आप अपने घरों से ना निकले.