राजसमंद. सतीश पूनिया ने राजसमंद विधानसभा उपचुनाव के रण में शुक्रवार को फिर मैदान में ताल ठोकी और जनसभाओं में कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया. राजसमंद दौरे के दौरान सतीश पूनिया ने वंशावली का गुड़ा, लवाना, गिलुंड इलाके में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर व्यंग बाण छोड़े.
सतीश पूनिया ने कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से भामाशाह और खुद को समाज सेवी बताए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भामाशाह तो काम करवाते ही हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस प्रत्याशी की जय जयकार करने वालों की नजर तो बोहरा की पोटली पर है. सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में 50 साल से अधिक समय तक कांग्रेस ने राज किया लेकिन कभी गरीब और पिछड़े वर्ग का कांग्रेस ने भला नहीं किया. देश की सत्ता हो या कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक ही खानदान के इर्द-गिर्द घूमती रही.
यह भी पढ़ें. Exclusive: जनता करेगी BJP का हिसाब, तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस: उच्च शिक्षा मंत्री भाटी
पूनिया ने निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो कांग्रेस है, वह गांधी जी, नेहरु जी, इंदिरा जी, राजीव गांधी की कांग्रेस नहीं है, यह तो वाड्रा कांग्रेस है. वाड्रा ने राजस्थान के भोले-भाले किसानों की हजारों बीघा जमीन हड़प ली है. जिस का मामला भी कोर्ट में विचाराधीन है.
'जनता बीजेपी का खुलकर समर्थन देगी'
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ का जनसभा में आना यह दर्शाता है कि जनता कांग्रेस सरकार की नीतियों से तंग आ गई है और उपचुनाव में वह खुलकर भाजपा को समर्थन देगी. यहां पूनिया ने सरकारी तंत्र के दुरुपयोग पर भी निशाना साधा. जनसभा के बाद जब सांसद दीया कुमारी मंच से नीचे उतरी तो इस दौरान महिलाओं ने उन्हें घेर लिया. महिलाओं में दीया कुमारी का क्रेज भी देखने को मिला. जब इस बारे में दीया कुमारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि महिलाएं एक महिला को ही अपने दिल की बात बता सकती है. महिलाएं घर की होम मिनिस्टर होती है. ऐसे में जहां महिला चाहेगी परिवार का कारवां आगे बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें. Exclusive: अंतर्कलह में डूबी कांग्रेस, उपचुनाव परिणाम के बाद 3 महीने में गिर जाएगी गहलोत सरकार : देवनानी
यह साफ हो चला है अब जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आएगा. वैसे वैसे दोनों ही पार्टियों में आला नेताओं के दौरे भी तेज होते जाएंगे. सतीश पूनिया ने देर रात जनसभा को संबोधित कर जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए.