राजसमंद. जिले के खमनोर पंचायत समिति के सिसोदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ दिनेश कुमावत पर कुछ दिनों पहले गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. जिसमें, डॉक्टर के सिर पर गहरी चोट आई थी. पीड़ित डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित डॉक्टर ने रिपोर्ट में सिसोदा सरपंच पति सज्जन सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपियों को पकड़ने की तलाश कर रही थी. जिसमें 6 दिन बीत जाने के बाद पुलिस आज सरपंच पति सज्जन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
पढे़ं: शिवसेना, NCP-कांग्रेस कर सकते हैं महाराष्ट्र में सरकार बनाने का ऐलान
गौरतलब है कि घटना के बाद से ही जिले भर के डॉक्टर आक्रोशित थे, यहा तक की 18 नवंबर से लेकर 21 नवंबर तक डॉक्टरों ने दो-दो घंटे का कार्य का बहिष्कार भी किया था. वहीं डॉक्टरों द्वारा 1 दिन भर स्वास्थ्य सेवाओं का बहिष्कार किया गया था.
बता दें कि 15 अक्टूबर को सिसोदा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉ दिनेश कुमावत पर सरपंच पति सज्जन सिंह सहित दो अन्य लोगों ने हमला कर दिया था. उसके उनके सिर पर गहरी चोट आई थी, वहीं आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे. साथ ही घटना में लिप्त अन्य आरोपियों को भी पकड़ने को लेकर तलाश जारी है.