राजसमंद. जिला मुख्यालय के शंकरपुरा राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में गत रात्रि चोरों ने जमकर स्कूल में उत्पात मचाया. चोरों ने स्कूल के कार्यालय के ताला तोड़कर कार्यालय में तोड़फोड़ की. कीमती दस्तावेजों को इधर-उधर बिखेर दिया. वहीं स्कूल परिसर में लगी लाइट फिटिंग को भी तोड़ दिया.
सुबह जब स्कूल के अध्यापक स्कूल पहुंचे तब चोरी की वारदात का पता चला और राजनगर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. गौरतलब है कि शंकरपुरा राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में पिछले 6 से 7 महीनों में चोरी की वारदात का चौथा मामला है. उसके बावजूद भी तीन बार मामले दर्ज कराने के बाद भी अभी तक पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई. जिस कारण से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं और अध्यापकों में भय का माहौल है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में संविधान और मूल कर्तव्यों पर चर्चा के दौरान आर्टिकल 370 और 35 A का हुआ जिक्र
वहीं स्कूल परिसर में कई जगह अशोभनीय शब्द भी चोर लिखकर चले जाते हैं. मामले को लेकर अध्यापकों ने राजनगर थाना पुलिस को अवगत कराया है. स्कूल में आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं की वजह से स्कूली बच्चों और परिजनों में भी भय का माहौल बना हुआ है.