जोधपुर: शैक्षिक संचार संकाय (सीईसी) का 16वां तीन दिवसीय प्रकृति इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फेस्टिवल बुधवार से जोधपुर में शुरू होगा. जेएनवीयू के ईएमएमआरसी की संयुक्त मेजबानी में 4 से 6 दिसम्बर तक जयनरायण व्यास स्मृति भवन टाउन हॉल में यह आयोजन होगा. फेस्टिवल का उद्घाटन राज्यपाल हरिभाउ बागड़े करेंगे.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीईसी के डायरेक्टर प्रोफेसर जे बी नड्डा ने मीडिया को बताया कि फिल्म फेस्टिवल में छात्रों और आमजन को जागरूक करने के लिए 13 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इन फिल्मों का पूर्वावलोकन और चयन प्रतिष्ठित जूरी की एक टीम द्वारा कड़ी प्रक्रिया के बाद किया गया है. प्रकृति इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल के विजेता वृत्तचित्रों को स्क्रीनिंग सर्टिफिकेट और ट्रॉफी के अलावा 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है.
पढ़ें: कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आगाज 1 दिसंबर से होगा, यह रहेगा खास
उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे समाज और समाज की व्यवस्थाओं के बारे में भी जाने इसके लिए सीईसी युवाओं को पर्यावरण, विकास, मानवाधिकार और स्वच्छ भारत (स्वच्छ भारत अभियान) जैसे मुद्दों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष प्रकृति अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव का आयोजन करता है. ईएमएमआरसी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर बी आर गडी ने बताया कि फिल्म फेस्टिवल की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जोधपुर को 14 वर्ष बाद प्रकृति फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी का अवसर मिला है.
पढ़ें: राजस्थान में यूथ फेस्टिवल का 12 जनवरी से होगा आगाज, पूरे साल चलेगा कार्यक्रम
68 में से 13 का चयन: सीईसी के ज्वाइंट डायरेक्टर और प्रकृति फिल्म फेस्टिवल के कोऑर्डिनेटर डॉ सुनील मेहरू ने कहा कि इस वर्ष प्रकृति इंटरनेशनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल के लिए कुल 68 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं. इनमें म्यांमार, फिलीपींस और बांग्लादेश जैसे दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आई प्रविष्टियां शामिल रहीं.
पढ़ें: Rajasthan: रिफ का समापन, देर रात तक थिरके देशी-विदेशी पावणे
डॉ मेहरू ने बताया कि 16वें प्रकृति डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल में डवलपमेंट कैटेगरी में बानी प्रकाश दास की 'अधिकार के लिए लड़ो', एनवॉयरमेंट कैटेगरी में पी. रघुपति की 'रीचिंग द अनरीच्ड', स्वच्छ भारत कैटेगरी में साजिद नादुथोडी की 'रेज्ड ऑफ रिदम्स और हयूमन राइटस कैटेगरी में प्रकाश काटरे की 'ग्रीन मैन' को बेस्ट अवॉर्डेड डॉक्यूमेंट्रीे के लिए चयनित किया गया है. इसके अतिरिक्त ज्यूरी ने 9 डॉक्यूमेंट्री को स्क्रीनिंग के लिए चुना है.