राजसमंद. प्रदेश में भयतंत्र और लूटतंत्र का माहौल है और इस व्यवस्था परिवर्तन के खिलाफ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मैदान में हैं. फिलहाल हम उपचुनाव लड़ रहे हैं और आगामी चुनाव 2023 में हम प्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह बात आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने राजसमंद दौरे पर कही. वहीं राजसमंद से आरएलपी प्रत्याशी प्रहलाद खटाना ने कहा कि यहां के मतदाताओं में भय का माहौल है.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ से विधायक पुखराज गर्ग राजसमंद दौरे पर रहे. यहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रदेश में भय तंत्र और लूटतंत्र का माहौल है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों का आंतरिक गठजोड़ है. ऐसे में इस व्यवस्था परिवर्तन के खिलाफ ही RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पार्टी का गठन किया है. यह पार्टी गरीब किसान और अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत है.
पढ़ें- राजसमंद : सांसद दीया कुमारी ने किया बीजेपी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
पुखराज गर्ग ने कहा कि फिलहाल हम तीनों उपचुनाव पर मजबूती के साथ लड़ रहे हैं, जबकि 2023 में होने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव में आरएलपी प्रदेश की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस और भाजपा का विकल्प बनेगी. राजसमंद से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी प्रहलाद खटाना ने कहा कि क्षेत्र के गांव का दौरा करने के बाद मुझे महसूस हुआ कि यहां के मतदाताओं में डर का माहौल है या मतदाता सरकार से डरे हुए हैं और उन्हें लगातार धमकाया जा रहे है.
खटाना ने मांग की कि प्रशासन मतदाताओं को भय मुक्त करने के लिए अभियान चलाए और निष्पक्ष मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें।खटाना ने कहा कि गांव में पेयजल और शिक्षा की सुविधाओं का अभाव है. कांग्रेस और बीजेपी ने सालों तक यहां पर सिर्फ राज किया लेकिन यहां के विकास को कभी प्राथमिकता नहीं दी. इसी वजह से आज यहां सिंचाई पेयजल और रोजगार का अभाव है.
उन्होंने कहा कि मैं यहां का बेटा बनकर क्षेत्र की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करूंगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार किसानों को पानी गांव में सड़कें बिजली बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलने तक भत्ता उनकी प्राथमिकता रहेंगी.