राजसमंद. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत सोमवार को उदयपुर से राजसमंद पहुंचे. यहां नाथद्वारा पहुंचने पर उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको स्वागत किया.
बता दें कि वैभव गहलोत यहां से सीधे राजसमंद पहुंचे और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव गिरिराज सनाढ्य के घर पहुंचे, जहां उन्होंने सनाढ्य को मातृ शोक पर सांत्वना दी. बता दें कि जिला क्रिकेट संघ के सचिव सनाढ्य की माताजी शकुन देवी का 5 दिन पहले निधन हो गया था. वैभव गहलोत उदयपुर से शादी के घर शोक जताने पहुंचे इस दौरान आरसीए सचिव महेंद्र शर्मा भी उनके साथ रहे और यहां कुछ देर सांत्वना जताने के बाद वैभव गहलोत फिर से नाथद्वारा पहुंचे. जहां वे विधानसभा स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी से उन्होंने मुलाकात की. उसके बाद स्पीकर जोशी के नेतृत्व में गहलोत का स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें: 14 साल का विशाल दे गया 4 लोगों जिंदगी, चेन्नई में धड़का दिल तो जयपुर में हुआ किडनी-लीवर ट्रांसप्लांट
वहीं RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत का राजसमंद दौरा कई मायनों में अहम हो जाता है. क्योंकि राजसमंद में उपचुनाव होने वाले हैं और वैभव गहलोत के नाम की भी यहां पर चर्चा जोरों पर है, कि वह राजसमंद से कांग्रेस के टिकट पर उप चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकते हैं. गहलोत ने अपने क्रिकेट प्रशासक कैरियर की शुरुआत राजसमंद से ही की है. वहीं वह राजसमंद जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष भी हैं, ऐसे में उनका राजसमंद दौरा कई मायनों में अहम हो जाता है.