राजसमंद. कोरोना से बचाव के लिए घरों में रहने की अपील की जा रही है. वहीं कोरोना वॉरियर्स और आमजन गाना गाकर कोरोना से बचाव की जागरूकता फैला रहे हैं. इसी बीच राजसमंद की दो बेटियों का वीडियो सामने आया है. जिसमें वे 'कोरोना की दवाई एहतियात है' गाती नजर आ रही हैं.
कोरोना वायरस महामारी देश दुनिया में फैल चुकी है. राजस्थान में भी दिनोंदिन कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही हैं. इसी बीच राजस्थान के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ की दो नन्हीं बेटियों ने एक कविता के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की है. इस कविता के माध्यम से यह दोनों बेटियां समाज को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने सुझाव साझा कर रही हैं. कुंभलगढ़ की केलवाड़ा कस्बे की रहने वाली इन दोनों बहनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग शेयर कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें. 'कातिल से उलझने की जरूरत क्या है'...गाकर SHO ने किया घर में रहने की अपील
ईटीवी भारत भी इन बेटियों के जज्बे को सलाम करता है. आपसे अपील करता है कि इन नन्हीं बच्चियों की भावनाओं को समझते हुए आप भी अपने घरों में रहें. जिससे इस महामारी से मुक्ति प्राप्त की जा सके.