राजसमंद. कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझते भारत के सामने कई अन्य समस्याएं भी खड़ी हो गई है. इस संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन भी जारी कर दिया गया है. इससे उत्पन्न हुई समस्याओं से लड़ने के लिए सरकार अपने स्तर पर लगी हुई है. इस दौरान गरीब दिहाड़ी मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार सहित कई समाजसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं, लेकिन इस महामारी ने बेजुबान जानवरों को भी बहुत परेशान कर दिया है.
ऐसे में इन बेजुबान जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कई हाथ आगे आए है, उन्हीं में से एक है राजसमंद की रानी, जो पिछले 4 सालों से जानवरों की सेवा कर रही है. इस महामारी में उन्होंने इन बेजुबानों को खाना खिलाने का बीड़ा उठाया है, वह रोजाना करीब 150-200 श्वान को भोजन देती हैं. शहर भर के कई चौराहों पर घूमने वाले श्वान को वह हर रोज 5 से 10 किलो आटे की रोटी के साथ 2 कार्टून बिस्किट हर रोज इन बेजुबानों में वितरित कर रही है.
रानी बताती है कि इस काम के लिए उनके पति भी उनका हर संभव मदद कर रहे हैं. उनके इस सराहनीय काम को देखकर उनके परिवारजन और मित्र भी आगे आए हैं. उन्होंने इस काम के लिए उनका हौसला अफजाई करते हुए उनका आर्थिक सहयोग भी किया है. ETV BHARAT उनके इस जज्बे को सलाम करता है.