राजसमंद. राजसमंद के नाथद्वारा में लॉकडाउन के चौथे चरण में नगर पालिका को नगर की हृदयस्थली चौपाटी पर नाला निर्माण शुरू करने की अनुमति मिल गई है. गुरुवार देर शाम इसका शुभारंभ करने पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, नगर पालिका के सभी पार्षद सहित नगर के गणमान्य लोग और पालिका आयुक्त दीपिका वीरवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शुभारंभ कार्यक्रम दिखाया गया. तो वहीं उन्हेंने नाथद्वारा के नव निर्माण के इस मौके पर सभी को बधाई दी. साथ ही पालिकाध्यक्ष और एईएन को बारिश से पूर्व नाला निर्माण पूरा कराने और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उन्होंने जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, नगर अध्यक्ष रमेश जैन, स्थानीय पार्षद दिनेश एम जोशी से भी बात की.
ये पढ़ें- हाथों में मेहंदी लगाकर कोरोना से बचाव का संदेश, शिक्षिका ने कहा- पाबंदियां खत्म हुई हैं Corona नहीं
वहीं इस नाले का निर्माण गोविंद चौक से मंदिर मार्ग, सराफा बाजार और गांधी रोड और बड़ा बाजार की तरफ किया जाएगा. इस निर्माण के लिए 94 लाख रुपए पालिका खर्च करेगी. जिससे कुल 481 मीटर लंबा, सवा दो मीटर चौड़ा और ढाई मीटर गहरा नाला बनेगा. पिछले कई वर्षों में बरसात में पानी के भारी दबाव के कारण चौपाटी क्षतिग्रस्त हुई है. जिसके कारण दो बार हादसे होने के बाद इस रोड पर चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगनी पड़ी थी. उसके बाद ही नाला निर्माण की प्रकिया शुरू कर दी गई थी. लेकिन पालिका चुनाव और स्वीकृति मिलने में देरी के चलते अब जा कर इसका निर्माण किया जा रहा है.