राजसमंद. प्रदेश में सियासत लगातार गरमाई हुई है. कांग्रेस की आंतरिक कलह को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस को चौतरफा घेर रही है. इस बीच राजसमंद के विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बुधवार को दिए गए बयान की कटु आलोचना की है. माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मीडिया पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि यह उनकी हताशा और निराशा को दर्शाती है.
यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी की तरह पद त्याग कर सियासी लड़ाई खत्म क्यों नहीं कर देते CM गहलोत : विधायक मुरारीलाल मीणा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए मीडिया की निष्पक्षता का अर्थ इनके राज परिवार की चापलूसी और प्रधानमंत्री का चरित्र हनन करना है. वे अपने घर में एकता नहीं रख पा रहे हैं और पड़ोसी पर दोषारोपण कर रहे हैं. माहेश्वरी ने कहा कि विधायकों को बंधक बनाकर रखना, नैतिकता और लोकतंत्र की बात करना विडंबनापूर्ण है.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के पास अब कौनसे विकल्प बचे हैं, क्या हो पाएगी घर वापसी?
मुख्यमंत्री राज्य चलाने और वादा निभाने में अपनी विफलताओं का ठीकरा मीडिया पर फोड़ने का असफल प्रयास कर रहे हैं. उनका बयान मीडिया को खुली धमकी है. वे अब राज परिवार की चाटुकारिता में मीडिया को भी धमकाने पर उतर आए हैं. बता दें कि पिछले 6 दिनों से प्रदेश की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाए थे.