राजसमंद. राजसमंद में रविवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं और विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने केंद्र में स्थित मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर कई आयोजन किए. इस दौरान बीजेपी विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कई जगहों पर दौरा करके सेवा कार्य किए. हालांकि, विधायक माहेश्वरी के दौरे के दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर अवहेलना होती भी दिखी.
देश भर में बीजेपी मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने को लेकर कई आयोजन कर रही है. कोरोना काल होने के चलते इस बार बीजेपी ने सादगी और सेवा कार्य के साथ जश्न मनाना तय किया है. इसी के चलते देश में कहीं भी कोई बड़ा आयोजन नहीं हो रहा है. राजसमंद में भी बीजेपी जिला इकाई ने सादगी और गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन करना तय किया है. इसके चलते राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी के क्षेत्र में कई जगहों पर दौरे तय हुए लेकिन लगता है राजसमंद में बीजेपी कार्यकर्ता और विधायक मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने के चलते ज्यादा ही जोश में आ गए और उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस संदर्भ में जब हमारे रिपोर्टर ने माननीय विधायक से सवाल किया तो वह अपनी गलती मानने की जगह उलटा चिढ़ गई.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और गहलोत सरकार ध्यान नहीं दे रही है: दीया कुमारी
विधायक माहेश्वरी ने अपने दौरे की शुरुआत जिला मुख्यालय स्थित सबसे बड़े सरकारी आरके अस्पताल से की. वहां पर उन्होंने रक्त दान शिविर में भाग लिया. विधायक ने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक सेवा कार्य करने का आह्वान किया. विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भी रक्तदान शिविर, काढ़ा वितरण, मास्क वितरण जैसे सेवा कार्य करने में लगी रही लेकिन राजनगर स्थिति फवारा चौक पर जब विधायक पहुंची तो वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता जोश में होश भूलते दिखे. यहां कार्यकर्ताओं ने विधायक के साथ जमकर फोटो सेशन करवाया. फोटो सेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती दिखी. करीब 15 मिनट फोटो सेशन चलने के बाद विधायक माहेश्वरी ने वहां मौजूद सब्जी बेचने वालों को मास्क और काढ़ा वितरित किया. इस दौरान उन्होंने सभी से वैक्सीन लगाने का आह्वान किया.
उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए वैक्सीन को लेकर गहलोत सरकार को खूब कोसा. उन्होंने कहा कि अभी राजनीति करने का समय नहीं है. राज्य की गहलोत सरकार केंद्र के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही है. इसका खामियाजा राज्य भुगत रहा है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपकी मौजूदगी में कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी हो रही है तो वह सवाल सुनते ही उखड़ गई और बोली कि मैंने किसी कार्यकर्ता को नहीं बुलाया है और हम सब सेवा कार्य में लगे हैं.