नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा उपखंड में लाल बाग स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय का रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में बिजली-पानी, साफ सफाई व्यवस्थाओं को देखा और चिकित्सा अधिकारियों को रोगियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए.
बता दें कि चिकित्सालय में स्टाफ की कमी पर विस्तृत बात करते हुए उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि अति आवश्यक पदों के बारे में जल्द जानकारी उपलब्ध कराएं. उनके द्वारा प्रयास कर इन पदों को भरने का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपचाररत व्यक्तियों से आत्ममीयता से मुलाकात करते हुए उनकी कुशलखेम पूछी.
वहीं मरीजों और उनके परिजनों से व्यवस्थाओं को लेकर सवाल-जवाब भी किए और उनकी समस्याओं को लेकर चिकित्सा अधिकारी को दिशा निर्देश दिए. थ ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में आ रही अड़चनों की जानकारी ली और अपनी तरफ से हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया. निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल, तहसीलदार मनसुख डामोर, चिकित्सा अधिकारी राजकुमार यादव और अन्य चिकित्सक उनके साथ मौजूद रहे.