राजसमंद. जिला मुख्यालय पर समाज कल्याण विभाग और श्री द्वारकेश अक्षर संस्थान के तत्वाधान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के तहत बच्चों ने लंबी रेस, ऊंची कूद और बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया. वहीं इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
पढ़ें: उपचुनाव में गहलोत सरकार जमकर कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग : सतीश पूनिया
कार्यक्रम संयोजक हितेश ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारना है. उन्होंने कहा कि आज भी समाज में ऐसी अवधारणा बनी हुई है कि दिव्यांग बच्चे कुछ नहीं कर सकते उन्हें अपनी सोच बदलने की जरूरत है. वहीं वर्तमान समय में इन बच्चों को सिर्फ शिक्षा और मार्गदर्शन की जरूरत है. उसके अलावा इन्हें किसी की दया की जरूरत नहीं है.