राजसमंद. जिले में केलवाड़ा थाना क्षेत्र के कालिंजर पंचायत के सुथारो की भागल में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने चार मकानों और दो मंदिरों से हजारों की नकदी और घरेलू सामानों की चोरी कर ली. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. इसको लेकर पुलिस को सूचना भी दी गई, लेकिन अभी तक बदमाशों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है.
थानाप्रभारी सब्बीर खान ने बताया कि सुथारो की भागल में बदमाशों ने चार मकानों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पूनमचंद पुत्र लच्छीराम सुथार के घर के ताले तोड़ चांदी के पायजेब की जोड़ी और नकदी की चोरी हो गई. इसी तरह कालूराम पुत्र खीमजी सुथार के मकान से नकदी और चांदी के जेवरों की चोरी हुई है. परसराम पुत्र छगनलाल सुथार के घर से माताजी के शृंगार के लिए रखी गई दो किलो चांदी, छत्र, खुद के सोने के मादलिया, सोने का कड़ा और नकदी की चोरी हुई है. जबकि चुन्नीलाल पुत्र रामाजी सुथार के मकान से दो चांदी की चौकी, सोने की पुतली और नकदी की चोरी हो गई. चोरों ने मंदिरों को भी निशाना बनाया है. आशापुरा माता मंदिर और भैरूजी मंदिर के भी ताले तोड़ चोरों ने नकद राशि चुरा ली.
पढ़ें : पिता नाबालिग बेटी से साढ़े तीन साल तक करता रहा दुष्कर्म, करना चाहता था शादी, आरोपी पिता गिरफ्तार
संदिग्ध गतिविधि वालों की सूचना दें : उन्होंने बताया कि बदमाश घर का सामान बिखेर कर अटैची और संदूक को साथ ले गए. जंगल में संदूक को खोलकर उसमें रखे सामानों को लेकर वो फरार हो गए. सूचना पर केलवाड़ा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया. इसको लेकर पुलिस ने पीड़ित परिवारों के साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ की है. संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों के बारे में पता चलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा गया है.
पढ़ें : अजमेर के ज्वेलरी शॉप से 45 लाख की चोरी, सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार
6 माह में एक भी गिरफ्तारी नहीं : ग्रामीण रमेश सुथान का आरोप है कि कालिंजर और कोयल पंचायत क्षेत्र में पिछले छह माह में दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक भी मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस कारण ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है. हालांकि, केलवाड़ा थाना पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए ग्रामीणों को शांति बनाए रखने और पुलिस की जांच में सहयोग करने की अपील करते हुए जल्द ही आरोपियों का पकड़ने का आश्वासन दिया है.