राजसमंद. जिले में शुक्रवार को स्टेट टोल हाईवे पर टोल फिर से लागू करने को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रर्दशन किया.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा राजसमंद के जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार के समय भाजपा ने अनेक सड़क मार्ग का काम करवाया बिना टोल लिए हुए और पूरे राजस्थान में सड़क का जाल बिछाया, लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही हमारे जनकल्याणकारी फैसले को बदलने का काम किया.
पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश में कोई काम नहीं कर रही है और गहलोत अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं : दीया कुमारी
वहीं भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री के बाहर जमकर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की. बता दें कि ज्ञापन देते समय भाजपा जिला महामंत्री सत्यनारायण पुरबिया भाजयुमो जिला मंत्री मुकेश तेली, जिला प्रवक्ता आशीष पालीवाल, भाजयुमो नगर अध्यक्ष दिनेश कुमावत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.