राजसमंद. श्री बालकृष्ण स्टेडियम में 64वीं राज्य स्तरीय जूडो और कुश्ती का मुकाबला चार दिवसीय प्रतिभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में राज्य भर से जूडो 189 छात्र, 185 छात्रा और कुश्ती में 256 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.
आपको बता दें कि इन प्रतिभाओं को देखने के लिए शहर से कुश्ती और जूडो को देखने के लिए भारी संख्या में लोग बालकृष्ण स्कूल परिसर पहुंच रहे हैं. वही राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल धोइंदा में 64 भी राज्य स्तरीय छात्रा की हॉकी टूर्नामेंट में बीकानेर ने बारां को और जोधपुर ने जयपुर को हराया.
पढ़ें: सतीश पूनिया के प्रदेशाध्यक्ष बनने से राजस्थान भाजपा में यह हुआ पहली बार
इसके साथ ही जयपुर और अजमेर के मैच अजमेर 10 गोल से जीता भीलवाड़ा ने बीकानेर को चित्तौड़ से भीलवाड़ा को हराया. वहीं बालकृष्ण स्टेडियम में चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में रविवार को कई पहलवान आमने-सामने हुए. जिसमें एक दूसरे ने बढ़-चढ़कर अपना हुनर दिखाया. तो वही दर्शनार्थियों ने भी पहलवानों का बढ़ चढ़के मनोबल बढ़ाया. ताली बजाकर खिलाड़ियों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया.