देवगढ़ (राजसमंद). राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के द्विवार्षिक चुनाव प्रक्रिया भीम के आशापुरा माता मंदिर परिसर में मुख्य चुनाव आयुक्त एडवोकेट टीकम सिंह चौहान, सहायक चुनाव अधिकारी किशनसिंह सुजावत, श्रवण सिंह गहलोत, हीरा सिंह फुलाद के सानिध्य में सम्पन्न हुए. जिसमें अंतिम रूप से प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु तीन आवेदन लाखनसिंह भीलवाड़ा, बहादुर सिंह भोजपुरा व नाथूसिंह घाटा के आवेदन प्राप्त हुए.
प्रदेश अध्यक्ष पद के आवेदक लाखन सिंह भीलवाड़ा और बहादुर सिंह भोजपुरा ने अपना आवेदन वापस लेने से नाथूसिंह घाटा का एकमात्र आवेदन बनने से निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए.
पढ़ें: दृढ़ इच्छा शक्ति से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है, फेल होने से कभी नहीं डरें: NSA अजीत डोभाल
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गोपालसिंह पीटीआई का एकमात्र आवेदन से उन्हें भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. इस अवसर पर सरंक्षक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट नन्दकिशोर सिंह, पूर्व युवा अध्यक्ष नारायणसिंह सेंदड़ा, हीरा सिंह भादसी, दानवीर सिंह भादसी, पंसस किशोर सिंह सुराज, मदनसिंह, सुरेंद्र सिंह कुकड़ा आदि मौजूद थे.
शपथ ग्रहण समारोह 11 को..
राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के द्विवार्षिक चुनाव टोकरा (ज्ञानगढ़) भीलवाड़ा में आयोजित होने थे. परंतु महासभा प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह रावत-राजपूत आश्रम, बड़ी का बाडिया, लोकतंत्र शाला के पास, भीम- करेड़ा रोड पर 11 अप्रैल रविवार को आयोजित किया जाएगा.