देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ नगर पालिका चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी और अपना बोर्ड बनाने में सफल हो गई है. कुल 25 सीटों में 14 सीटें भाजपा और 11 सीटें कांग्रेस के खाते में गई हैं. पिछली बार यहां कांग्रेस का बोर्ड था. पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंजना जोशी भी चुनाव हार गई हैं. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतगणना चल रही थी.
शुरुआती रुझान में ही बीजेपी को बढ़त हासिल हो गई थी. पहले पांच वार्डों में हुई मतगणना में भाजपा को 3 कांग्रेस को 2 सीटें मिली. दूसरे राउंड में दोनों पार्टियों को 5-5 सीटें मिली. कांग्रेस की चेयरपर्सन अंजना जोशी भी 103 वोटों से चुनाव हार गई. भाजपा के पूर्व चेयरमैन शोभा लाल रेगर चुनाव जीत गए हैं. वार्ड संख्या 15 के भाजपा उम्मीदवार प्रदीप सिंह चुनाव में सबसे अधिक 334 वोटों से जीत दर्ज की.
कांग्रेस के नारायण सिंह वार्ड 4 से केवल 5 वोटों से जीते हैं. वार्ड 13 से भाजपा की दिव्या कुमारी ने कांग्रेस की तारादेवी को 4 मतों से हराया है. वार्ड 17 में राजेश मेवाड़ा ने आनंद बाबेल को 7 मतों से हराया. पहले राउंड की मतगणना में वार्ड संख्या 1 से 5 तक में भाजपा तथा कांग्रेस लगभग बराबरी की टक्कर में थे. वहीं दूसरे राउंड तथा तीसरे राउंड की मतगणना में भाजपा ने बाजी मारते हुए कांग्रेस को बहुत पीछे छोड़ दिया. चौथे राउंड में कांग्रेस ने बराबरी हासिल की लेकिन पांचवें एवं अंतिम राउंड की मतगणना में भाजपा ने कांग्रेस को मात देते हुए नगर पालिका बोर्ड पर अपना कब्जा कर लिया.