राजसमंद. दक्षिण पूर्व अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान तौकते का असर सोमवार को राजसमंद में भी देखने को मिला. सुबह करीब 5 बजे से जिले के कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जहां एक तरफ तेज हवाएं चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो चुका है.
रविवार को भी दिन भर बादल छाए रहे ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा और सोमवार को सुबह से ही बूंदाबांदी होने के चलते मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. कल दिन का तापमान 38 और रात का 22 डिग्री रहा. हवाओं के साथ बूंदाबांदी के चलते मौसम में भी ठंडक हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार मेवाड़ क्षेत्र में आगामी 3 दिनों तक तूफान का असर देखने को मिलेगा. इस दौरान कहीं कहीं पर तेज बारिश भी हो सकती है. साथ ही साथ हवाओं का दौर भी जारी रहेगा.
पढ़ें- तौकते का कहर : प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, कई मवेशी जिंदा जले
मौसम विभाग ने बताया है कि मेवाड़ में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर 18 व 19 मई को रहेगा और 21 मई तक लगभग पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. राजसमंद जिला मुख्यालय पर सुबह से ही चक्रवात तौकते का साफ-साफ असर देखने को मिल रहा है. मौसम का मिजाज भी बदल चुका है. मौसम ठंडा है. वहीं बूंदाबांदी का दौर भी जारी है. कुछ कुछ समय रुक कर हवा भी चल रही है. चक्रवात तौकते को लेकर जिला कलेक्टर अरविंद कुमार ने शनिवार रात को ही अलर्ट जारी कर दिया था.
चक्रवात तौकते के असर को देखते हुए प्रशासन भी अब अलर्ट हो चुका है. जिला कलेक्टर पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. वहीं उन्होंने अलर्ट जारी कर सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने बिजली निगम, जलदाय विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,पुलिस सहित समस्त विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए हैं, जिससे कि तत्काल किसी भी आपदा की स्थिति से निपटा जा सके.
आरके अस्पताल में सैनिटाइजेशन
देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस महामारी पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने 10 मई से 24 मई तक प्रदेश भर में संपूर्ण लॉक डाउन लगा रखा है. इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने समस्त प्रदेशवासियों को गाइडलाइन की पालना करने का आग्रह भी किया है. सोशल डिस्टेंसिंग, अनिवार्य रूप से मास्क लगाना और समय-समय पर अपने-अपने इलाकों में सैनिटाइजेशन करने जैसे काम भी अपने अपने स्तर पर सभी करने में लगे हैं. इस बीच राजसमंद में भी जिला मुख्यालय स्थित सबसे बड़े आरके अस्पताल में सैनिटाइजेशन का काम किया गया.
राजसमंद स्थित जिला मुख्यालय के सबसे बड़े सरकारी आरके चिकित्सालय में आए दिन सैकड़ों की संख्या में मरीज आते हैं. जिला मुख्यालय का सबसे बड़ा अस्पताल होने के चलते यहां पर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग इलाज कराने के लिए प्रतिदिन आते हैं. साथ ही साथ यहां पर कोरोना सैंपल को लेकर भी यहीं पर जांच कराई जाती है. इसलिए अस्पताल में साफ सफाई के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक व पार्षद हेमंत रजक ने पूरे आरके अस्पताल का सैनिटाइजेशन करवाया. इस दौरान मौके पर दोनों ने मौजूद रहकर कोरोना सैंपल लेने वाली जगह,पार्किंग, कैंटीन की तरफ, इमरजेंसी, मुर्दा घर के आसपास सहित कई जगह पर सैनिटाइजेशन करवाया.