राजसमंद. भारतीय जनता पार्टी की पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारी बैठक शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. इस दौरान राजसमंद जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि बैठक को कुम्भलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने संबोधित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, जिसने सिर्फ होटलों में मजे लिए है और जनता के बीच कुछ नहीं किया. जिससे जनता परेशान हो रही है. साथ ही उनके होटलों का बिल भी बिजली के बिल के रूप में जनता को भरना पड़ रहा है. अब जनता के पास मौका है, पंचायत राज चुनाव में सबक सिखाने का और जनता कांग्रेस को जरूर सबक सिखाएगी, जनता को केंद्र की योजनाओं से लाभ पहुंचा है.
भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को मिल करके यह चुनाव लड़ना है. बिना पक्षपात के हम सभी कमल के निशान को अपना प्रत्याशी मानकर के इस चुनाव में लगना है और सभी 8 पंचायत समिति और 25 जिला परिषद की सीटें जीत के आना है.
बैठक को राजसमंद जिला प्रभारी मदन राठौड़ ने कहा कि पंचायत राज चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है और हम सभी को मिलकर के इस चुनाव में जैसे प्रत्येक कार्यकर्ता सभी चुनावों में लगते हैं उसी प्रकार हम सभी को इस चुनाव में लग के जीत हासिल करनी है. भाजपा का कार्यकर्ता निष्ठावान कार्यकर्ता है, जो गांवो के बीच चौपाल लगा कर अपनी पार्टी को जीत दिलवाता है.
हम सभी को इन पंचायत राज चुनाव में अपने पूरे मन से लगकर के विजयी बनना है. बैठक को भीम से हरी सिंह रावत, जिला सह प्रभारी अशोक चंडालिया और नाथद्वारा से महेश प्रताप सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया. संबोधन के पश्चात देवगढ़ से अजय सोनी को भाजपा की पुनः सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया गया. इस बैठक में भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और सह प्रभारी सभी मोर्चो के अध्यक्ष और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.