उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान दौरे पर राजसमंद के नाथद्वारा पहुंचे थे. यहां एक आम सभा का आयोजन किया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंच पर जनता को संबोधित करने पहुंचे तो मोदी-मोदी के नारे लगने लगे. इस पर पीएम मोदी ने अपनी कुर्सी से उठकर लोगों को चुप होने का इशारा किया, बाबजूद इसके नारे लगते रहे.
गहलोत के मंच पर पहुंचते ही लगे मोदी-मोदी के नारे : जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए प्रदेश की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात दी. पीएम मोदी से पहले जैसे ही सीएम गहलोत मंच पर पहुंचे तो जनता ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिया. इसपर पीएम अपनी कुर्सी से उठकर सबको चुप होने का इशारा करते हैं. फिर भी लोग चुप नहीं हुए तो उन्होंने अपने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को नारे लगा रहे लोगों को चुप कराने का इशारा किया. इसके बावजूद भी लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे.
गहलोत का हाथ पकड़ कर स्टेज से उतरे : प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेज पर अशोक गहलोत से हाथ मिलाकर अभिवादन किया. सीएम गहलोत अपने संबोधन के बाद जब अपनी कुर्सी पर वापस बैठने गए तब भी प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे हाथ मिलाकर खुशी जाहिर की. मोदी ने संबोधन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना दोस्त कहकर संबोधित किया.
सीएम गहलोत ने गिनाई यूपीए की योजना : सीएम अशोक गहलोत जैसे ही संबोधन करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने यूपीए सरकार की योजनाओं का जिक्र किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में गांव की शहर से दूरी बहुत ज्यादा है, इसलिए यहां पर सुविधाएं पहुंचाने में बहुत अधिक खर्चा होता है. इसके बावजूद हमने काफी अच्छी सड़कें और सुविधाएं प्रदान की हैं. पहले हम गुजरात से काफी पीछे थे, लेकिन अब गुजरात से भी आगे बढ़ चुके हैं. आज राजस्थान में ब्रॉडगेज बन चुकी है. रेलवे में भी राजस्थान काफी आगे बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि हमारे सुशासन की वजह से राजस्थान आज देश में आर्थिक विकास के मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है.
पढ़ें. पीएम मोदी के सामने बोले सीएम गहलोत, गुजरात से आगे निकला राजस्थान
गहलोत ने मोदी के सामने रखी ये मांग : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ज्यादा लंबी-चौड़ी मांगें नहीं रखूंगा. सरमथुरा, करौली, गंगापुर का काम रुक गया है, उसे वापस शुरू किया जाए. रतलाम से डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा तक रेल लाइन बननी चाहिए. 50 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में कन्वर्ट करने की पीएम मोदी ने जो घोषणा कर रखी है, उसका गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाए. ईआरसीपी की घोषणा को पूर्ण किया जाए और अगर कहीं दिक्कत आ रही है तो मध्यस्थता की जाए. इसके अलावा राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट और राइट टू हेलथ बिल को देशव्यापी स्तर पर लागू किया जाए. गिग वर्कर्स के लिए एक्ट पास किया जाए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 500 रुपए में सिलेंडर देने का प्रयास किया है, ऐसे में राजस्थान सरकार की इस योजना को देश भर में लागू करने के लिए केंद्र सरकार को भी प्रयास करना चाहिए.