ETV Bharat / state

Panchayati Raj by-elections: आमेट पंचायत समिति के वार्ड 12 में कांग्रेस की जीत - Deogarh Rajsamand news

आमेट में पंचायती राज के उपचुनाव संपन्न (Panchayati Raj by-elections) हो चुके हैं. आमेट की पंचायत समिति के वार्ड नंबर 12 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह चुडांवत ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा के शंकर लाल गुर्जर को 807 मतों से शिकस्त दी.

Panchayati Raj by-elections
आमेट पंचायत समिति के वार्ड 12 में कांग्रेस की जीत
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 8:52 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के आमेट में पंचायती राज के उपचुनाव (Panchayati Raj by-elections) की मतगणना के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. आमेट की पंचायत समिति के वार्ड नंबर 12 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह चुडांवत ने भाजपा के शंकर लाल गुर्जर को 807 मतों से शिकस्त दी.

उल्लेखनीय है कि पहले इस सीट से कांग्रेस की मोहनी देवी के इस्तीफा देने के पद खाली हो गया था. इन्होंने वार्ड की जगह सरपंच पद पर बने रहने को अर्जी दी थी और वार्ड का पद खाली हो गया था. निर्वाचन अधिकारी निशा सहारण ने बताया कि वार्ड 12 में कुल 5316 मतदाताओं में से 2909 ने मतदान किया. आज मतगणना को लेकर भाजपा के शंकरलाल गुर्जर को 1012 व कांग्रेस के ज्ञानेन्द्र सिंह चुडांवत को 1819 मत वहीं नोटा पर 78 मत डाले गए.

पढ़ें. Panchayat elections in Rajasthan: 4 में से 3 जिला प्रमुख कांग्रेस के, एक पर भाजपा का कब्जा...बारां में भाया की रणनीति से चूकी बीजेपी

मतगणना बाद कांग्रेस के ज्ञानेन्द्र सिंह 807 मतों से विजय रहे. निर्वाचन अधिकारी ने विजय प्रत्याशी ज्ञानेन्द्र सिंह को शपथ पत्र सौंप गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. वहीं नगर पालिका चेयरमेन कैलाश मेवाड़ा उपचेयरमेन मीरू खां मन्सुरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर पटाखे फोड़ विजय प्रत्याशी का स्वागत किया. इस मौके पर ज्ञानेन्द्र सिंह ने मतदाताओं का आभार जताकर विकास कार्य करवाने की बात कही तो वहीं चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने इस जीत को जनता की जीत बताई.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के आमेट में पंचायती राज के उपचुनाव (Panchayati Raj by-elections) की मतगणना के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. आमेट की पंचायत समिति के वार्ड नंबर 12 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह चुडांवत ने भाजपा के शंकर लाल गुर्जर को 807 मतों से शिकस्त दी.

उल्लेखनीय है कि पहले इस सीट से कांग्रेस की मोहनी देवी के इस्तीफा देने के पद खाली हो गया था. इन्होंने वार्ड की जगह सरपंच पद पर बने रहने को अर्जी दी थी और वार्ड का पद खाली हो गया था. निर्वाचन अधिकारी निशा सहारण ने बताया कि वार्ड 12 में कुल 5316 मतदाताओं में से 2909 ने मतदान किया. आज मतगणना को लेकर भाजपा के शंकरलाल गुर्जर को 1012 व कांग्रेस के ज्ञानेन्द्र सिंह चुडांवत को 1819 मत वहीं नोटा पर 78 मत डाले गए.

पढ़ें. Panchayat elections in Rajasthan: 4 में से 3 जिला प्रमुख कांग्रेस के, एक पर भाजपा का कब्जा...बारां में भाया की रणनीति से चूकी बीजेपी

मतगणना बाद कांग्रेस के ज्ञानेन्द्र सिंह 807 मतों से विजय रहे. निर्वाचन अधिकारी ने विजय प्रत्याशी ज्ञानेन्द्र सिंह को शपथ पत्र सौंप गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. वहीं नगर पालिका चेयरमेन कैलाश मेवाड़ा उपचेयरमेन मीरू खां मन्सुरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर पटाखे फोड़ विजय प्रत्याशी का स्वागत किया. इस मौके पर ज्ञानेन्द्र सिंह ने मतदाताओं का आभार जताकर विकास कार्य करवाने की बात कही तो वहीं चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने इस जीत को जनता की जीत बताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.