देवगढ़ (राजसमंद). जिले के आमेट में पंचायती राज के उपचुनाव (Panchayati Raj by-elections) की मतगणना के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं. आमेट की पंचायत समिति के वार्ड नंबर 12 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानेंद्र सिंह चुडांवत ने भाजपा के शंकर लाल गुर्जर को 807 मतों से शिकस्त दी.
उल्लेखनीय है कि पहले इस सीट से कांग्रेस की मोहनी देवी के इस्तीफा देने के पद खाली हो गया था. इन्होंने वार्ड की जगह सरपंच पद पर बने रहने को अर्जी दी थी और वार्ड का पद खाली हो गया था. निर्वाचन अधिकारी निशा सहारण ने बताया कि वार्ड 12 में कुल 5316 मतदाताओं में से 2909 ने मतदान किया. आज मतगणना को लेकर भाजपा के शंकरलाल गुर्जर को 1012 व कांग्रेस के ज्ञानेन्द्र सिंह चुडांवत को 1819 मत वहीं नोटा पर 78 मत डाले गए.
मतगणना बाद कांग्रेस के ज्ञानेन्द्र सिंह 807 मतों से विजय रहे. निर्वाचन अधिकारी ने विजय प्रत्याशी ज्ञानेन्द्र सिंह को शपथ पत्र सौंप गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. वहीं नगर पालिका चेयरमेन कैलाश मेवाड़ा उपचेयरमेन मीरू खां मन्सुरी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर पटाखे फोड़ विजय प्रत्याशी का स्वागत किया. इस मौके पर ज्ञानेन्द्र सिंह ने मतदाताओं का आभार जताकर विकास कार्य करवाने की बात कही तो वहीं चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने इस जीत को जनता की जीत बताई.