देवगढ़ (राजसमंद). भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की ओर से नेहरू युवा केंद्र राजसमंद के तत्वाधान में करियर महिला मंडल देवगढ़ की ओर से कैच द रैन अभियान पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया. यह ऑनलाइन वेबिनार को उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन उदयपुर श्याम सिंह राजपुरोहित आदि ने अपना संबोधन दिया. जहां उपनिदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने आमजनों के बीच जल के महत्व को व्यापक पैमाने पर प्रचारित-प्रसारित करने पर जोर दिया.
इसके साथ ही विभिन्न जल संचयन संरचनाओं का निर्माण करने हेतु आमजन को प्रोत्साहित करने को कहा. मुख्य वक्ता रमेश कंसारा ने जल के संचयन पर विस्तृत चर्चा करते हुए युवाओं को जल संचयन की तकनीक बताई. साथ ही कहा कि जल का सदुपयोग प्रयोग और संरक्षण आज के समय की जरूरत है. ताकि आने वाली पीढ़ियां इससे वंचित न रह सके.
उन्होंने कहा कि बरसात के जल को और संचय करना भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है, क्योंकि हर साल भूमिगत जल का स्तर नीचे गिरता जा रहा है और यह गंभीर चिता का विषय है. जिस पर हम सबको विस्तृत रूप से मंथन करके सकारात्मक दिशा में कदम उठाना अति आवश्यक हो गया है.
जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया ने बताया कि जल संचयन संरचनाओं के निर्माण हेतु आमजन को जागरूक और प्रेरित करने के उदेश्य से नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों की ओर से शैक्षिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम कर जन जागरूकता अभियान, दीवार लेखन, बैनर और इ-बैनर निर्माण किया जा रहा है.