ETV Bharat / state

राजसमंद: भीम में युवती की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, 8 मरीज हुए ठीक - राजसमंद में कोरोना संक्रमण

राजसमंद जिले में शुक्रवार को 19 साल की युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं, 8 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. चिकित्सा विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 7821 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 227 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 7093 की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई हैं.

Rajsamand News, राजसमंद में कोरोना संक्रमण
राजसमंद में 8 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:00 PM IST

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को जिले में भीम की रहने वाली 19 साल की युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे संस्थागत आइसोलेशन में रखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, 8 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सभी ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है.

पढ़ें: जन जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओंं ने बनाया रंगोली, कोरोना से बचाव का दिया संदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि जिले के भीम में रहने वाले 45 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवती, 16 वर्षीय बालिका, 55 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. वहीं, आमेट के रहने वाली 58 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय युवती की भी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गई है. ये सभी पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

फिलहाल जिले में कोरोना के कुल 59 एक्टिव केस हैं. राजसमंद के आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में 5, देवगढ़ के कोविड केयर सेंटर में 4, भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में 1, नाथद्वारा के कोविड केयर सेंटर में 4, चारभुजा के कोविड केयर सेंटर में 3, उदयपुर के ईएसआई अस्पताल में 1, आमेट के कोविड केयर सेंटर में 5 और भीम के कोविड केयर सेंटर में 36 लोग भर्ती हैं.

पढ़ें: 'गलवान के बलवान' को सलाम...पायलट बोले- कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए

चिकित्सा विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 7821 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 227 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 7093 की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. वहीं, 501 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. शुक्रवार को जिले में कुल 188 लोगों के सैंपल जांच के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज भेजवाए गए हैं. राजसमंद ब्लॉक से 7, खमनोर ब्लॉक से 21, केलवाड़ा ब्लॉक से 20, आमेट ब्लॉक से 14, देवगढ़ ब्लॉक से 19, भीम ब्लॉक से 87, रेलमगरा ब्लॉक से 16, आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 2 और नाथद्वारा के उपजिला चिकित्सालय से 2 सैंपल लिए गए हैं.

राजस्थान में शुक्रवार को सामने आए 364 नए मरीज

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 364 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 16660 पर पहुंच गया है. साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 380 के पार हो गई हैं.

राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को जिले में भीम की रहने वाली 19 साल की युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे संस्थागत आइसोलेशन में रखते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, 8 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सभी ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है.

पढ़ें: जन जागरूकता अभियान के तहत बालिकाओंं ने बनाया रंगोली, कोरोना से बचाव का दिया संदेश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि जिले के भीम में रहने वाले 45 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय महिला, 21 वर्षीय युवती, 16 वर्षीय बालिका, 55 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. वहीं, आमेट के रहने वाली 58 वर्षीय महिला और 28 वर्षीय युवती की भी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गई है. ये सभी पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

फिलहाल जिले में कोरोना के कुल 59 एक्टिव केस हैं. राजसमंद के आरके राजकीय जिला चिकित्सालय में 5, देवगढ़ के कोविड केयर सेंटर में 4, भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में 1, नाथद्वारा के कोविड केयर सेंटर में 4, चारभुजा के कोविड केयर सेंटर में 3, उदयपुर के ईएसआई अस्पताल में 1, आमेट के कोविड केयर सेंटर में 5 और भीम के कोविड केयर सेंटर में 36 लोग भर्ती हैं.

पढ़ें: 'गलवान के बलवान' को सलाम...पायलट बोले- कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए

चिकित्सा विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 7821 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 227 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव और 7093 की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. वहीं, 501 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. शुक्रवार को जिले में कुल 188 लोगों के सैंपल जांच के लिए उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज भेजवाए गए हैं. राजसमंद ब्लॉक से 7, खमनोर ब्लॉक से 21, केलवाड़ा ब्लॉक से 20, आमेट ब्लॉक से 14, देवगढ़ ब्लॉक से 19, भीम ब्लॉक से 87, रेलमगरा ब्लॉक से 16, आरके राजकीय जिला चिकित्सालय से 2 और नाथद्वारा के उपजिला चिकित्सालय से 2 सैंपल लिए गए हैं.

राजस्थान में शुक्रवार को सामने आए 364 नए मरीज

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 364 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 16660 पर पहुंच गया है. साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 380 के पार हो गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.