नाथद्वारा (राजसमंद). जिले की नाथद्वारा तहसील के उठारड़ा पंचायत में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे के घर पर हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति गम्भीर घायल हो गया. बता दें कि पीड़ित के सिर में पांच टांके आये हैं.
जानकारी के अनुसार उठारड़ा निवासी मोहनलाल गुर्जर इंदौर में व्यापार करता है. 18 मार्च को कुछ लोगों ने उनके घर मे घुस कर दीवार थोड़ दी व पत्थर, हल आदि समान चुरा भी लिया. जिस पर पड़ोसियों ने उसे घटना की सूचना दी. जिसके चलते 21 तारीख को मोहनलाल गुर्जर घर पहुंचा और नाथद्वारा थाने पर इसकी नामजद रिपोर्ट दी.
इसी बात से क्षुब्ध होकर दूसरे पक्ष के लोगों से बुधवार सुबह उनके घर पर हमला कर दिया. मोहन लाल ने बताया कि जय किशन पिता गोधाजी गुर्जर, राजू पिता जयकिशन, दिनेश पिता जयकिशन, गणेश पिता हरलाल गुर्जर, लोगर, भाया व अन्य सुबह मेरे घर आये और हथियारों से मारपीट की. यही नहीं सर पर तलवार से वार भी किया. जिससे सिर में पांच टांके आये.
पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर जा दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई और अपने रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया, जो उसे नाथद्वारा अस्पताल ले गए. मोहनलाल के बताए अनुसार उनके व जयकिशन के बीच जमीन में आने जाने के रास्ते को लेकर विवाद है.
पढ़ेंः CM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश
मोहनलाल के बाहर रहने का फायदा उठाते हुए जयकिशन द्वारा उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर उसकी दीवार गिरा अपनी जमीन में जाने का रास्ता बना दिया. इसकी शिकायत नाथद्वारा थाना पर दर्ज कराई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते प्रशासन द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं की गयी.