राजसमंद. पंचायती राज चुनाव 2020 के तृतीय चरण के लिए पंच, सरपंच चुनाव के नाम निर्देशक पत्र 20 जनवरी सोमवार को दाखिल किए जाएंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण में राजसमंद और आमेट पंचायत समिति के कुल 53 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच निर्वाचित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि तीसरे चरण में प्राप्त नाम निर्देशित पत्रों की समीक्षा 21 जनवरी मंगलवार को प्रातः 10:30 बजे तक की जाएगी. साथ ही इसी दिन दोपहर 3 बजे तक नाम निदेशक पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इसके तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की इस ग्राम पंचायत में चुना गया सबसे कम उम्र का सरपंच
बता दें कि तीसरे चरण का मतदान 29 जनवरी को होगा. वहीं सोमवार होने वाले नामांकन को लेकर पंच और सरपंचों का अपने गांव में लगातार प्रचार कर रहे हैं. अब सोमवार होने वाले 53 ग्राम पंचायतों के नामांकन में पंच और सरपंच अपनी ताकत को दिखाने के लिए भारी संख्या में पहुंचकर नामांकन भरेंगे.