ETV Bharat / state

राजसमंद : हाइवे किनारे मिली दोनों नवजात बच्चियों ने तोड़ा दम

राजसमंद जिले के केलवा में नेशनल हाइवे के किनारे सार्वजनिक शौचालय में मिली दोनों नवजात बच्च्यों की इलाज के दौरान मौत हो गई (newborn found on side of highway dead). केलवा थानाधिकारी ने दोनों नवजात के डीएनए सैंपल रखवाकर उनका अंतिम संस्कार करवा दिया.

newborn found on side of highway dead
हाइवे किनारे मिली दोनों नवजात बच्चियों ने तोड़ा दम
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:58 PM IST

राजसमंद. जिले के केलवा में नेशनल हाइवे के किनारे बने सार्वजनिक शौचालय में महिला दिवस के दूसरे दिन की सुबह मिली दो नवजात बच्चियों की मौत हो गई है (newborn found on side of highway dead).

दोनों नवजात बच्चियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. दोनों नवजात बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई थी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आरके जिला अस्पताल से बच्चियों को उदयपुर रेफर किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान एक बच्ची ने गुरुवार को तो दूसरी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ ललित पुरोहित ने बताया कि 2 नवजात शिशु को टोल कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया था. जिनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. दोनों का वजन भी काफी कम था. वहीं खुले में छोड़ने से दोनों को इंफेक्शन हो गया था. स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर उदयपुर रेफर किया गया लेकिन ज्यादा देर तक ठंड में रहने व इंफेक्शन के फैलने से दोनों की मौत हो गई. बाल कल्याण समिति की टीम की मौजूदगी में केलवा थानाधिकारी ने दोनों के डीएनए सैंपल सुरक्षित करवाकर उनका उदयपुर में ही अंतिम संस्कार करवाया.

पढ़ें- महिला दिवस के अगले दिन ही मानवता शर्मसार, हाइवे किनारे सार्वजनिक शौचालय में मिली 2 नवजात बच्चियां

यह था मामलाः राजसमंद जिले के केलवा में नेशनल हाईवे के किनारे बने सार्वजनिक शौचालय में महिला दिवस के दूसरे दिन सुबह 2 नवजात बच्चीयां मिली थी. नेशनल हाइवे 8 पर धानीन स्थित सार्वजनिक शौचालय में बच्चीयां रो रही थीं. सुबह टॉयलेट साफ करने गए स्वीपर ने रोने की आवाज सुनी और कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद टोलकर्मियों ने नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया था.

राजसमंद. जिले के केलवा में नेशनल हाइवे के किनारे बने सार्वजनिक शौचालय में महिला दिवस के दूसरे दिन की सुबह मिली दो नवजात बच्चियों की मौत हो गई है (newborn found on side of highway dead).

दोनों नवजात बच्चियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. दोनों नवजात बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई थी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आरके जिला अस्पताल से बच्चियों को उदयपुर रेफर किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान एक बच्ची ने गुरुवार को तो दूसरी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ ललित पुरोहित ने बताया कि 2 नवजात शिशु को टोल कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया था. जिनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. दोनों का वजन भी काफी कम था. वहीं खुले में छोड़ने से दोनों को इंफेक्शन हो गया था. स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर उदयपुर रेफर किया गया लेकिन ज्यादा देर तक ठंड में रहने व इंफेक्शन के फैलने से दोनों की मौत हो गई. बाल कल्याण समिति की टीम की मौजूदगी में केलवा थानाधिकारी ने दोनों के डीएनए सैंपल सुरक्षित करवाकर उनका उदयपुर में ही अंतिम संस्कार करवाया.

पढ़ें- महिला दिवस के अगले दिन ही मानवता शर्मसार, हाइवे किनारे सार्वजनिक शौचालय में मिली 2 नवजात बच्चियां

यह था मामलाः राजसमंद जिले के केलवा में नेशनल हाईवे के किनारे बने सार्वजनिक शौचालय में महिला दिवस के दूसरे दिन सुबह 2 नवजात बच्चीयां मिली थी. नेशनल हाइवे 8 पर धानीन स्थित सार्वजनिक शौचालय में बच्चीयां रो रही थीं. सुबह टॉयलेट साफ करने गए स्वीपर ने रोने की आवाज सुनी और कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद टोलकर्मियों ने नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.