राजसमंद. जिले के केलवा में नेशनल हाइवे के किनारे बने सार्वजनिक शौचालय में महिला दिवस के दूसरे दिन की सुबह मिली दो नवजात बच्चियों की मौत हो गई है (newborn found on side of highway dead).
दोनों नवजात बच्चियों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. दोनों नवजात बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई थी. अस्पताल प्रशासन ने बताया कि आरके जिला अस्पताल से बच्चियों को उदयपुर रेफर किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान एक बच्ची ने गुरुवार को तो दूसरी ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया.
जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ ललित पुरोहित ने बताया कि 2 नवजात शिशु को टोल कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया था. जिनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. दोनों का वजन भी काफी कम था. वहीं खुले में छोड़ने से दोनों को इंफेक्शन हो गया था. स्वास्थ्य में सुधार नही होने पर उदयपुर रेफर किया गया लेकिन ज्यादा देर तक ठंड में रहने व इंफेक्शन के फैलने से दोनों की मौत हो गई. बाल कल्याण समिति की टीम की मौजूदगी में केलवा थानाधिकारी ने दोनों के डीएनए सैंपल सुरक्षित करवाकर उनका उदयपुर में ही अंतिम संस्कार करवाया.
यह था मामलाः राजसमंद जिले के केलवा में नेशनल हाईवे के किनारे बने सार्वजनिक शौचालय में महिला दिवस के दूसरे दिन सुबह 2 नवजात बच्चीयां मिली थी. नेशनल हाइवे 8 पर धानीन स्थित सार्वजनिक शौचालय में बच्चीयां रो रही थीं. सुबह टॉयलेट साफ करने गए स्वीपर ने रोने की आवाज सुनी और कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद टोलकर्मियों ने नवजात को जिला अस्पताल पहुंचाया था.