राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर में जागरूकता कार्यक्रम के तहत नगर पालिका प्रशासन की ओर से रात को बस स्टैंड एरिया में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क वितरित कर लोगों को मास्क लगाने के लिए समझाया और आने वाले ग्राहकों के भी मास्क लगे रहे ये सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी.
वहीं, बढ़ते कोरोना मामलों के बाद अब रविवार से नगर में बिना मास्क पहने व्यापारियों के चालान बनाने का कार्य भी किया जाएगा. दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर यदि ग्राहक भी बिना मास्क पाए गए तो प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- राजसमंद : अक्षय पात्र फाउंडेशन ने पूरे किए 20 वर्ष, अब तक 330 करोड़ मिड-डे मील्स परोसे
इसके साथ ही व्यापारियों से समझाइश के बाद पालिककर्मियों की ओऱ से गाडुलिया लोहार के डेरों पर जा कर मास्क और बिस्किट वितरित किए गए और मास्क लगाए रखने के लिए प्ररित किया गया.