राजसमंद. जिला कांग्रेस कार्यालय पर मंगलवार को भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया. इसके बाद विधायक रावत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क रैली निकाली और नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
बता दें कि वार्ड नंबर 2 से मदन लाल रेगर, वार्ड नंबर 11 से सुनीता कंवर, वार्ड नंबर 12 से लक्ष्मण सिंह खिची, वार्ड नंबर 5 से योगेश धाभाई, वार्ड नंबर10 से घनश्याम धाभाई, वार्ड नंबर से 19 धर्मेंद्र वेद, वार्ड नंबर14 से भगवती लाल सुथार, वार्ड नंबर 7 से गणि कुमारी, वार्ड नंबर 22 से आमना बानु, वार्ड नंबर 20 से बबलू खान, वार्ड नंबर 21 से फारुख मोहम्मद चुनावी मैदान में हैं. जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह विधायक रावत का वार्डवासियों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान विधायक रावत ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे.
विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस बोर्ड की ओर से क्षेत्र में काफी विकास कार्य करवाया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा झूठ फैलाकर मतदाताओं में भ्रम फैला रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में भाजपा के कुशासन में विकास कार्य नहीं होने से देवगढ़ नगर विकास के क्षेत्र में पिछड़ गया है.