देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के भीम उपखंड क्षेत्र की कालादेह ग्राम पंचायत निवासी व महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पीएचडी (Ph.D.) छात्र सदाम हुसैन पिता याकूब मोहम्मद ने भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय स्मार्ट एग्रीकल्चर इनोवेशन चैलेंज (2020-21) में जीत हासिल की है. साथ ही 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी प्राप्त की है जिससे ग्राम पंचायत में खुशी का माहौल है.
पढ़ें: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, पहले दिन हुए 19 सेशन
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन 31 दिसम्बर 2020 से 17 फरवरी 2020 के दौरान हुआ था. इसका शुभारंभ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया था. इस प्रतियोगिता मे देशभर से 6000 से अधिक प्रतिभागियों एवं 1000 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों ने भाग लिया था. जिसमें कृषि के विभिन्न क्षेत्रों से 24 सर्वश्रेष्ठ इनोवेशन का चयन किया गया. छात्र ने अपनी उपलब्धि का श्रेय महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेंद्र सिंह राठौड़ को दिया है. साथ ही प्रतियोगिता के दौरान छात्र के पीएचडी सलाहकार डॉ. एलएन महावर, डॉ. अरुनाभ जोशी एवं डॉ. एसएस लखावत ने मार्ग दर्शन प्रदान किया.
क्या था इनोवेशन
छात्र सदाम हुसैन ने बताया कि स्मार्टफोन आधारित एनआईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक को किसानों तक उपलब्ध करवाने के लिए बहुत ही सस्ता डिवाइस बनाया है जो खेती की विभिन्न समस्याओं को हल करेगा. डिवाइस कि मदद से फलों मे उनके पकने की दशा एवं गुणवत्ता की जांच उनको तोड़ने से पहले फलवृक्ष पर ही 3-4 सेकंड मे की जा सकती हैं. साथ ही डिवाइस कि मदद से फसलों में नाइट्रोजन की स्थिति का भी खेत में ही पता लगाया जा सकेगा.
क्यों है महत्वपूर्ण
स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीक बहुत ही महंगी होती हे जिसकी लागत लाखों रुपये में होती है और मुख्य रुप से लैब मे ही उपयोग होती हैं. परंतु छात्र ने इस तकनीक पर आधारीत डिवाइस को मात्र 950 रुपये में बनाया है. सस्ता होने के कारण किसान भी अपने खेत मे इसका उपयोग कर सकेंगे.
पढ़ें: राजस्थान : पंचायती राज के 9000 कनिष्ठ लिपिकों को जल्द मिलेगी पदोन्नति
राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के आवेदन शुरू
देवगढ (राजसमन्द). राजस्थान योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजसमंद जिले के खिलाड़ियों की ओर से 19 फरवरी से आवेदन किया जा सकता है. जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण सिंह ने बताया कि नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन को भारत सरकार ने प्रतियोगिता आयोजन हेतु मान्यता दी है. राजस्थान राज्य के सचिव प्रदीप शर्मा एवं अध्यक्ष चंद्र प्रकाश पुरोहित के निर्देशानुसार राजसमंद जिले के युवा खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. जिला सचिव लक्ष्मण सिंह के अनुसार प्रतियोगिता को बालक बालिका के आयु अनुसार कुल 6 वर्गों में बांटा गया है.
1. सब जूनियर बालिका-9 से 14 वर्ष
2.जूनियर बालिका -14 से 19 वर्ष
3.सीनियर बालिका-19 से 27 वर्ष
4.सब जूनियर बालक-10 से 15 वर्ष
5.जूनियर बालक- 15 से 20 वर्ष
6.सीनियर बालक - 20से 28 वर्ष
आयु की गणना 31 दिसम्बर 2020 के अनुसार होगी. अधिक जानकारी के लिए 9587835058 पर सम्पर्क कर सकते हैं. खिलाड़ियों के आवेदन के लिए गूगल लिंक भेजा जाएगा.