राजसमंद. मावली-मारवाड़ रेल मार्ग आमान परिवर्तन के कार्य को लेकर सांसद दीया कुमारी ने कहा है, कि फरवरी 2020 में इसकी डीपीआर तैयार होना है. जो लोग इस काम को नहीं होने की बात फैला रहे हैं. वो इस मामले को सनसनीखेज बनाना चाह रहे हैं.
सांसद ने बताया, कि लोकसभा के पहले सत्र में भी उन्होंने रेल राज्य मंत्री के सामने इस विषय को उठाया था, जिसका उन्हें जवाब भी मिला था. उन्होंने कहा, कि इस कार्य के लिए वन विभाग की एनओसी आनी है. इसके बाद काम शुरू होगा. डीपीआर बनने में भी अभी समय है, और हम लोग समयसीमा के साथ चल रहे हैं. सांसद ने कहा, कि प्रोजेक्ट में देरी नहीं हो रही है. इस विषय को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें आश्वासन भी मिला है.
इस मार्ग की लंबाई 152 किलोमीटर है. ये मार्ग मारवाड़ से मेवाड़ के बीच पाली, जोधपुर, राजसमंद, चित्तौड़ और उदयपुर के 5 जिलों को जोड़ता है. ये रेलमार्ग पर्यटन, तीर्थ यात्रा और उद्योगों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लंबे समय से यहां के बाशिंदे इस मार्ग के कारण परेशान हो रहे हैं.