ETV Bharat / state

सांसद बेनीवाल ने काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के दिए निर्देश - NAGAUR MP HANUMAN BENIWAL

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने डीडवाना में जिला विद्युत समिति की बैठक ली और ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने की हिदायत दी.

Nagaur MP Hanuman Beniwal
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल डीडवाना में जिला विद्युत समिति में (ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2025, 6:27 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 7:54 PM IST

कुचामनसिटी: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को डीडवाना दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक ली. इसमें सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसी भी बैठक का औचित्य तभी सार्थक होगा, जब बैठक में लिए गए निर्णय की समय पर पालना होगी.

सांसद हनुमान बेनीवाल (ETV Bharat Didwana)

उन्होंने कहा कि आजादी के दशकों बाद विभिन्न योजनाओं के आने के बावजूद आज भी कई ढाणियां विद्युतीकरण से वंचित है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मौके पर डीईसी की बैठक में भारत सरकार की वर्तमान में संचालित विद्युत योजनाओं की प्रगति व गुणवत्ता, मौजूदा विद्युत वितरण तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए विद्युत तंत्र के विस्तार व रखरखाव, उपभोक्ताओं की सेवाओं की गुणवत्ता पर चर्चा हुई. सांसद ने जनता की बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ें: नागौरः 11हजार केवी लाइन के साथ गिरा बिजली का खंभा, बाल-बाल बचा परिवार

सांसद बेनीवाल ने लापरवाही बरतने वाले और समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करते हुए पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए. साथ ही एफआरटी टीमों की विभिन्न शिकायतों पर भी चर्चा की. बेनीवाल ने बिजली दुर्घटनाओं में लोगों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में निगम को विशेष अधिवक्ता नियुक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं बिजली हादसों से जो भी मौतें होती हैं, उनके आश्रितों को तत्काल आर्थिक सहायता निगम को देनी चाहिए. उन्होंने शीघ्रता से लंबित कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर पुखराज सैन, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता मूलचंद वर्मा सहित जिले के विद्युत निगम के अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

कुचामनसिटी: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को डीडवाना दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक ली. इसमें सांसद बेनीवाल ने कहा कि किसी भी बैठक का औचित्य तभी सार्थक होगा, जब बैठक में लिए गए निर्णय की समय पर पालना होगी.

सांसद हनुमान बेनीवाल (ETV Bharat Didwana)

उन्होंने कहा कि आजादी के दशकों बाद विभिन्न योजनाओं के आने के बावजूद आज भी कई ढाणियां विद्युतीकरण से वंचित है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मौके पर डीईसी की बैठक में भारत सरकार की वर्तमान में संचालित विद्युत योजनाओं की प्रगति व गुणवत्ता, मौजूदा विद्युत वितरण तंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए विद्युत तंत्र के विस्तार व रखरखाव, उपभोक्ताओं की सेवाओं की गुणवत्ता पर चर्चा हुई. सांसद ने जनता की बिजली से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के निस्तारण को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ें: नागौरः 11हजार केवी लाइन के साथ गिरा बिजली का खंभा, बाल-बाल बचा परिवार

सांसद बेनीवाल ने लापरवाही बरतने वाले और समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करते हुए पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए. साथ ही एफआरटी टीमों की विभिन्न शिकायतों पर भी चर्चा की. बेनीवाल ने बिजली दुर्घटनाओं में लोगों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में निगम को विशेष अधिवक्ता नियुक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं बिजली हादसों से जो भी मौतें होती हैं, उनके आश्रितों को तत्काल आर्थिक सहायता निगम को देनी चाहिए. उन्होंने शीघ्रता से लंबित कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में जिला कलेक्टर पुखराज सैन, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता मूलचंद वर्मा सहित जिले के विद्युत निगम के अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 15, 2025, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.