ETV Bharat / state

सांसद दीया कुमारी ने कहा- बिना भेदभाव DMFT कार्यों को पूरा करें

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 9:52 PM IST

कलेक्ट्रेट सभागार में आज 8 फरवरी को डीएमएफटी की बैठक हुई. सांसद दीया कुमारी ने बैठक में वीसी के माध्यम से हिस्सा लिया. दीया कुमारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को बिना भेदभाव के जनता के कार्यों को पूरा करना चाहिए.

diya kumari,  rajsamand news
सांसद दीया कुमारी

राजसमंद. कलेक्ट्रेट सभागार में आज 8 फरवरी को डीएमएफटी की बैठक हुई. सांसद दीया कुमारी ने बैठक में वीसी के माध्यम से हिस्सा लिया. दीया कुमारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को बिना भेदभाव के जनता के कार्यों को पूरा करना चाहिए.

पढे़ं: India-US joint military exercise 'Yudh Abhyas' बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू

राजसमंद जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वीसी बैठक में सांसद ने कहा कि पिछली बैठक में क्षेत्र के 300 कार्यों के लिए 88.67 करोड़ की अनुशंषा की थी. लेकिन 38 कार्यों के 16.24 करोड़ ही स्वीकृत किए गए. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बताए कार्य भी जनता के ही होते हैं. कोई भी कार्य व्यक्तिगत नहीं होता है. ऐसे में जो कार्य सूची दी गई है उसे उसी के अनुरूप और प्राथमिकता से काम करने चाहिए.

डीएमएफटी में बैठक में दीया कुमारी ने खारी फीडर की डीपीआर बनाने के लिए 30 लाख रुपये, आरके चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण के लिए 61 लाख रुपये, उपली ओड़न तलाई के जिर्णोधार व पानी निकासी कार्य सहित विभिन्न पेयजल कार्यों के 3 करोड़ 8 लाख की योजना स्वीकृत करने की मांग रखी.

राजसमंद. कलेक्ट्रेट सभागार में आज 8 फरवरी को डीएमएफटी की बैठक हुई. सांसद दीया कुमारी ने बैठक में वीसी के माध्यम से हिस्सा लिया. दीया कुमारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन को बिना भेदभाव के जनता के कार्यों को पूरा करना चाहिए.

पढे़ं: India-US joint military exercise 'Yudh Abhyas' बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू

राजसमंद जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई वीसी बैठक में सांसद ने कहा कि पिछली बैठक में क्षेत्र के 300 कार्यों के लिए 88.67 करोड़ की अनुशंषा की थी. लेकिन 38 कार्यों के 16.24 करोड़ ही स्वीकृत किए गए. बैठक को संबोधित करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बताए कार्य भी जनता के ही होते हैं. कोई भी कार्य व्यक्तिगत नहीं होता है. ऐसे में जो कार्य सूची दी गई है उसे उसी के अनुरूप और प्राथमिकता से काम करने चाहिए.

डीएमएफटी में बैठक में दीया कुमारी ने खारी फीडर की डीपीआर बनाने के लिए 30 लाख रुपये, आरके चिकित्सालय में आवश्यक उपकरण के लिए 61 लाख रुपये, उपली ओड़न तलाई के जिर्णोधार व पानी निकासी कार्य सहित विभिन्न पेयजल कार्यों के 3 करोड़ 8 लाख की योजना स्वीकृत करने की मांग रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.