राजसमंद. जिले में एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस महामारी से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ टिड्डी दल ने किसानों को परेशान कर रखा है. इसी के चलते गुरुवार को भीम देवगढ़ क्षेत्र में टिड्डी के दल से खराब हुई फसल को लेकर भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने जिला कलेक्टर को नुकसान से अवगत कराया.
इसके चलते उन्होंने जिला कलेक्टर से भीम विधानसभा क्षेत्र में टिड्डी दल द्वारा किए गए नुकसान का जायजा लेने और पीड़ित कृषकों के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है. बता दें कि टिड्डी दल द्वारा सोमवार को भीम देवगढ़ के कई गांव में कपास व अन्य फसलों का नुकसान पहुंचाया गया.
विधायक रावत ने भीम तहसीलदार, देवगढ़ तहसीलदार व कृषि अधिकारियों को पीड़ित कृषकों की फसल की गिरदावरी कराने के लिए निर्देशित किया. साथ ही कृषि अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल से बचाव के उपायों की जानकारी देकर जागरूक करने के लिए भी कहा.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
आपको बता दें कि क्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में बड़ी मात्रा में कपास, भिंडी, फूल गोभी, गवारफली आदि हरी सब्जी का उत्पादन हो रहा है. एक तरफ विश्वव्यापी महामारी बीमारी कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सब्जियों के भाव नहीं मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है. वहीं टिड्डी की दहशत से किसानों की नींद उड़ी हुई है.