ETV Bharat / state

विधायक किरण माहेश्वरी ने CM को लिखा पत्र, कहा- प्रवासियों को लाने के लिए एकीकृत योजना बनाए सरकार - प्रवासियों को लाने की योजना

राजसमंद में पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी प्रदेशवासियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ समझना होगा. उन्हें राजस्थान वापस लाने के लिए राज्य स्तर पर सरकार को एकीकृत योजना बनानी चाहिए.

प्रवासियों को लाने की योजना, Plan to bring in migrants
विधायक किरण माहेश्वरी ने CM को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:59 PM IST

राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी लगातार देश-दुनिया में फैल रही है. इससे अछूता अब राजसमंद भी नहीं रहा. राजसमंद में पिछले दिनों एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का मामला सामने आया है.

इस बीच राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी प्रदेशवासियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ समझना होगा. उन्हें राजस्थान वापस लाने के लिए राज्य स्तर पर सरकार को एकीकृत योजना बनानी चाहिए. पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह विचार व्यक्त किए.

पढ़ेंः लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज

किरण माहेश्वरी ने कहा कि बसों की व्यवस्था राज्य सीमाओं पर अस्थाई आवास और भोजन गृह जिले में पृथक वास का प्रबंधन और प्रवासी बंधुओं का पंजीयन के लिए राज्य स्तर पर ही योजना बनाई जाए.

स्थानीय प्रशासन को इसका दायित्व देने पर अलग-अलग जिलों में नीतियां में भिन्नता से भ्रम की स्थिति बनेगी. उन्होंने कहा कि महाबंदी में भी राज्य स्तर पर एक दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण विभिन्न राज्यों में भिन्न-भिन्न मापदंड बना दिए गए हैं. इससे अराजकता का वातावरण बना है.

पढ़ेंः बाड़मेरः कोरोना संकट काल में जसोल के गैर कलाकारों की सरकार से मदद की मांग

किरण माहेश्वरी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार विगत 1 दिन में ही 80 हजार मजदूरों को अन्य राज्यों की से वापस लाए. जबकि राजस्थान सरकार केवल प्रयास करने के विज्ञापन जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को दृढ़ इच्छाशक्ति रखें और प्रवासियों की घर वापसी तुरंत प्रारंभ करें.

प्रवासी श्रमिकों और निर्धनों को देश सीधी सहायता किरण माहेश्वरी ने मांग की. राजस्थान सरकार अन्य प्रदेशों में रह रहे राजस्थानी श्रमिकों लघु व्यवसायियों और निर्धन व्यक्तियों को 5000 हजार की नकद सहायता तत्काल दे.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल...कहा- इस समय राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो आपकी और हमारी तस्वीर दीवार पर टंगी होती

मध्य प्रदेश सरकार ने वाक्य प्रवासी श्रमिकों को सहायता उपलब्ध करवाई है. रोजगार समाप्त होने के कारण प्रवासी राजस्थानी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे में प्रवासी श्रमिकों कार्मिकों और सूक्ष्म व्यवसायियों को समुचित रोजगार नहीं मिले, तब तक निशुल्क खाद्यान्न देने की व्यवस्था की जाए.

राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी लगातार देश-दुनिया में फैल रही है. इससे अछूता अब राजसमंद भी नहीं रहा. राजसमंद में पिछले दिनों एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का मामला सामने आया है.

इस बीच राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि विभिन्न राज्यों में रह रहे प्रवासी प्रदेशवासियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ समझना होगा. उन्हें राजस्थान वापस लाने के लिए राज्य स्तर पर सरकार को एकीकृत योजना बनानी चाहिए. पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में यह विचार व्यक्त किए.

पढ़ेंः लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज

किरण माहेश्वरी ने कहा कि बसों की व्यवस्था राज्य सीमाओं पर अस्थाई आवास और भोजन गृह जिले में पृथक वास का प्रबंधन और प्रवासी बंधुओं का पंजीयन के लिए राज्य स्तर पर ही योजना बनाई जाए.

स्थानीय प्रशासन को इसका दायित्व देने पर अलग-अलग जिलों में नीतियां में भिन्नता से भ्रम की स्थिति बनेगी. उन्होंने कहा कि महाबंदी में भी राज्य स्तर पर एक दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण विभिन्न राज्यों में भिन्न-भिन्न मापदंड बना दिए गए हैं. इससे अराजकता का वातावरण बना है.

पढ़ेंः बाड़मेरः कोरोना संकट काल में जसोल के गैर कलाकारों की सरकार से मदद की मांग

किरण माहेश्वरी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार विगत 1 दिन में ही 80 हजार मजदूरों को अन्य राज्यों की से वापस लाए. जबकि राजस्थान सरकार केवल प्रयास करने के विज्ञापन जारी कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को दृढ़ इच्छाशक्ति रखें और प्रवासियों की घर वापसी तुरंत प्रारंभ करें.

प्रवासी श्रमिकों और निर्धनों को देश सीधी सहायता किरण माहेश्वरी ने मांग की. राजस्थान सरकार अन्य प्रदेशों में रह रहे राजस्थानी श्रमिकों लघु व्यवसायियों और निर्धन व्यक्तियों को 5000 हजार की नकद सहायता तत्काल दे.

पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के बिगड़े बोल...कहा- इस समय राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो आपकी और हमारी तस्वीर दीवार पर टंगी होती

मध्य प्रदेश सरकार ने वाक्य प्रवासी श्रमिकों को सहायता उपलब्ध करवाई है. रोजगार समाप्त होने के कारण प्रवासी राजस्थानी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. ऐसे में प्रवासी श्रमिकों कार्मिकों और सूक्ष्म व्यवसायियों को समुचित रोजगार नहीं मिले, तब तक निशुल्क खाद्यान्न देने की व्यवस्था की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.